सीधी। शिवसेना ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत सिटी कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि शहर में मवेशियों को मानस भवन में पिछले तीन दिन भूखा प्यासा रखा गया. जिनमें तीन मवेशियों की मौत भी हो चुकी है. शिवसेना ने नगर पालिका सीएमओ के खिलाफ शिकायत कर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है.
शिवसेना जिलाध्यक्ष विवेक पांडे ने बताया कि शहर में घूम रहे आवारा पशुओं को मुख्य नगर पालिका ने कांजी हाउस की जगह मानस भवन में रखवा दिया था. हालांकि, आवारा पशुओं को रखने के लिए कांजी हाउस बनाया गया है, लेकिन निगम जानबूझकर पशुओं के साथ कूरता बरत रहा है. जिलाध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका के सीएमओ के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.