सीधी। जिले में राम भक्तों समाज सेवा समिति द्वारा आगामी 26 फरवरी को सैनिकों के सम्मान में निकाली जानी शौर्य यात्रा है, जिसमे करीब 300 शहीद सैनिकों के परिवारों को सम्मानित किया जाएगा.
राम भक्तों समाज सेवा समिति ने बताया कि आगामी 26 फरवरी को सैनिकों के सम्मान में शौर्य यात्रा निकाली जाएगी. समिति के सदस्य प्राची गौतम ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा पिछले साल की गई सर्जिकल स्ट्राइक के एक साल पूरा होने पर सेना की वीरता और पराक्रम के सम्मान में यश और यात्रा निकाली जा रही है, जिसमें 3000 लोगों के शामिल होने की संभावना है.
बाहर हाल राम भक्त समाज सेवा समिति द्वारा पहली बार शौर्य यात्रा का आयोजन सैनिकों के सम्मान में किया जा रहा है, जहां दूर-दूर से ग्रामीण पहुंचने की संभावना बताई गई है. शहर में शौर्य यात्रा और तिरंगा यात्रा निकालकर देशभक्ति के गीत सांस्कृतिक कार्यक्रम के द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे.