ETV Bharat / state

सरकारी अफसर पर लगे गंभीर आरोप, भोपाल की टीम करेगी जांच - Tribal Development Department

सीधी के आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ सहायक आयुक्त आनंद मिश्रा पर रिश्वत लेने के गंभीर आरोप लगे हैं. उनके खिलाफ कई शिकायतें की गईं थीं. अब भोपाल से तीन सदस्यीय टीम मामले की जांच करेगी.

Investigation team
जांच टीम
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 5:08 AM IST

सीधी। आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ सहायक आयुक्त पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. छात्रावास के अधीक्षकों ने उन पर रिश्वत मांगने का आरोप भी लगाया है. मामला गंभीर था. लिहाजा इसकी छानबीन करने के लिए भोपाल से एक 3 सदस्यी टीम यहां पहुंची है. जो इस पूरे मामले की जांच करेगी.

सरकारी अफसर पर लगे गंभीर आरोप

सीधी आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ सहायक आयुक्त आनंद मिश्रा पर पहले भी धांधली के आरोप लगे हैं. कई मामलों में जांच भी चल रही है. टिकरो गांव स्थित आदिवासी जूनियर छात्रावास के अधीक्षक विशिष्ट मुनि द्विवेदी ने सहायक आयुक्त आनंद मिश्रा पर 21 अगस्त 2020 को 1 लाख रूपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. प्रेशर बनाया. निलंबित करने की धमकी दी. जिस पर उन्होंने 40 हजार रूपए दिए. बाकि के पैसों की मांग की. परेशान होकर भोपाल में शिकायत की.

आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ आनंद मिश्रा का विवादों से पुराना नाता रहा है. बालाघाट में तैनाती के दौरान लोकायुक्त टीम द्वारा रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े गए थे. सागर में पदस्थ होने के वक्त भी कई शिकायतें आईं थीं.इसके पहले शहडोल में कई आरोप लगे थे. जांच टीम के सदस्य डीएस परमार ने कहा पूरे मामले की पड़ताल के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.

सीधी। आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ सहायक आयुक्त पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. छात्रावास के अधीक्षकों ने उन पर रिश्वत मांगने का आरोप भी लगाया है. मामला गंभीर था. लिहाजा इसकी छानबीन करने के लिए भोपाल से एक 3 सदस्यी टीम यहां पहुंची है. जो इस पूरे मामले की जांच करेगी.

सरकारी अफसर पर लगे गंभीर आरोप

सीधी आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ सहायक आयुक्त आनंद मिश्रा पर पहले भी धांधली के आरोप लगे हैं. कई मामलों में जांच भी चल रही है. टिकरो गांव स्थित आदिवासी जूनियर छात्रावास के अधीक्षक विशिष्ट मुनि द्विवेदी ने सहायक आयुक्त आनंद मिश्रा पर 21 अगस्त 2020 को 1 लाख रूपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. प्रेशर बनाया. निलंबित करने की धमकी दी. जिस पर उन्होंने 40 हजार रूपए दिए. बाकि के पैसों की मांग की. परेशान होकर भोपाल में शिकायत की.

आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ आनंद मिश्रा का विवादों से पुराना नाता रहा है. बालाघाट में तैनाती के दौरान लोकायुक्त टीम द्वारा रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े गए थे. सागर में पदस्थ होने के वक्त भी कई शिकायतें आईं थीं.इसके पहले शहडोल में कई आरोप लगे थे. जांच टीम के सदस्य डीएस परमार ने कहा पूरे मामले की पड़ताल के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.