सीधी। आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ सहायक आयुक्त पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. छात्रावास के अधीक्षकों ने उन पर रिश्वत मांगने का आरोप भी लगाया है. मामला गंभीर था. लिहाजा इसकी छानबीन करने के लिए भोपाल से एक 3 सदस्यी टीम यहां पहुंची है. जो इस पूरे मामले की जांच करेगी.
सीधी आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ सहायक आयुक्त आनंद मिश्रा पर पहले भी धांधली के आरोप लगे हैं. कई मामलों में जांच भी चल रही है. टिकरो गांव स्थित आदिवासी जूनियर छात्रावास के अधीक्षक विशिष्ट मुनि द्विवेदी ने सहायक आयुक्त आनंद मिश्रा पर 21 अगस्त 2020 को 1 लाख रूपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है. प्रेशर बनाया. निलंबित करने की धमकी दी. जिस पर उन्होंने 40 हजार रूपए दिए. बाकि के पैसों की मांग की. परेशान होकर भोपाल में शिकायत की.
आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ आनंद मिश्रा का विवादों से पुराना नाता रहा है. बालाघाट में तैनाती के दौरान लोकायुक्त टीम द्वारा रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े गए थे. सागर में पदस्थ होने के वक्त भी कई शिकायतें आईं थीं.इसके पहले शहडोल में कई आरोप लगे थे. जांच टीम के सदस्य डीएस परमार ने कहा पूरे मामले की पड़ताल के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा.