ETV Bharat / state

सीधी : मझौली में एसडीओपी ने कार्रवाई कर अवैध रेत उत्खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर किए जब्त - SDOP Kushmi Abhinav Kumar

जिले में इस समय कई जगह रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन का काम जोरों पर चल रहा है, लेकिन एसडीओपी कुशमी अभिनव कुमार बारंगे ने विशेष टीम गठित कर छापेमारी की, इस दौरान 3 ट्रैक्टर अवैध उत्खनन कर परिवहन करते जब्त किए गए.

SDOP Kushmi Abhinav Kumar Barangay seized three tractor carrying illegal sand quarrying
एसडीओपी कुशमी अभिनव कुमार बारंगे ने अवैध रेत उत्खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर किये जब्त
author img

By

Published : May 23, 2020, 10:48 PM IST

सीधी। जिले में इस समय कई जगह रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन का काम जोरों पर चल रहा है, जिसमे संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के संरक्षण का भी आरोप गाहे-बगाहे लगता रहा है. मझौली थाना अंतर्गत कई घाटों से अवैध उत्खनन की खबरें सोशल मीडिया पर आती रहती हैं. जिसमें जिम्मेदारों के संरक्षण का भी आरोप लगाए जा रहे थे. लेकिन मझौली थाना पुलिस इस बात से इत्तेफाक नही रखती थी कि उनके क्षेत्र में अवैध उत्खनन हो रहा है. लेकिन एसडीओपी कुशमी अभिनव कुमार बारंगे ने विशेष टीम गठित कर छापेमारी कर दी. इस दौरान 3 ट्रैक्टर अवैध उत्खनन कर परिवहन करते मिले. जबकि कई मिनी ट्रक और ट्रैक्टर भागने में सफल हो गए. इससे मझौली पुलिस के दावों की पोल खुल गयी है.

SDOP Kushmi Abhinav Kumar Barangay seized three tractor carrying illegal sand quarrying
एसडीओपी कुशमी अभिनव कुमार बारंगे ने अवैध रेत उत्खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर किये जब्त

कहा जा रहा है कि जबसे प्रशिक्षु डीएसपी शाबेरा अंसारी ने थाना प्रभारी का पदभार संभाला है. तब से रेत और शराब माफियायों के कारोबार काफी खुले घूम रहे हैं.

एसडीओपी कुशमी अभिनव कुमार बारंगे ने बताया कि शुक्रवार रात्रि में खमचौरा घाट से 3 ट्रैक्टर रेत उत्खनन करते पकड़े गए हैं. जिन्हे रात्रि में थाने में खड़ा कर कार्रवाई कर दी गयी है, टीम में मड़वास प्रभारी खुमान सिंह और उनके 2 कांस्टेबल थे.

सीधी। जिले में इस समय कई जगह रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन का काम जोरों पर चल रहा है, जिसमे संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों के संरक्षण का भी आरोप गाहे-बगाहे लगता रहा है. मझौली थाना अंतर्गत कई घाटों से अवैध उत्खनन की खबरें सोशल मीडिया पर आती रहती हैं. जिसमें जिम्मेदारों के संरक्षण का भी आरोप लगाए जा रहे थे. लेकिन मझौली थाना पुलिस इस बात से इत्तेफाक नही रखती थी कि उनके क्षेत्र में अवैध उत्खनन हो रहा है. लेकिन एसडीओपी कुशमी अभिनव कुमार बारंगे ने विशेष टीम गठित कर छापेमारी कर दी. इस दौरान 3 ट्रैक्टर अवैध उत्खनन कर परिवहन करते मिले. जबकि कई मिनी ट्रक और ट्रैक्टर भागने में सफल हो गए. इससे मझौली पुलिस के दावों की पोल खुल गयी है.

SDOP Kushmi Abhinav Kumar Barangay seized three tractor carrying illegal sand quarrying
एसडीओपी कुशमी अभिनव कुमार बारंगे ने अवैध रेत उत्खनन कर रहे तीन ट्रैक्टर किये जब्त

कहा जा रहा है कि जबसे प्रशिक्षु डीएसपी शाबेरा अंसारी ने थाना प्रभारी का पदभार संभाला है. तब से रेत और शराब माफियायों के कारोबार काफी खुले घूम रहे हैं.

एसडीओपी कुशमी अभिनव कुमार बारंगे ने बताया कि शुक्रवार रात्रि में खमचौरा घाट से 3 ट्रैक्टर रेत उत्खनन करते पकड़े गए हैं. जिन्हे रात्रि में थाने में खड़ा कर कार्रवाई कर दी गयी है, टीम में मड़वास प्रभारी खुमान सिंह और उनके 2 कांस्टेबल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.