ETV Bharat / state

सरपंच-सचिव ने मिलकर गरीब किसान के खेत में जबरन करवाया पुलिया का निर्माण, दिव्यांग ने कलेक्टर से लगाई गुहार

सीधी के माटा गांव में गरीब-दिव्यांग किसान के खेत में दबंग सरपंच और सचिव ने जबरन पुलिया निर्माण करावाया है, पीड़ित किसान ने कलेक्टर से गुहार लगाई है. साथ ही किसान का कहना है कि गांव के सरपंच और सचिव ने सरकार को चूना लगाकर घटिया और गुणवत्ता विहीन पुलिया बनवाया है.

author img

By

Published : Jun 18, 2019, 6:24 AM IST

गरीब किसान के खेत में दबंगों ने बनवाई पुलिया

सीधी। सरकार की योजनाओं में पलीता लगाने और गरीबों के शोषण करने के मामले में प्रशासनिक अधिकारियों और सचिवों की मिलीभगत अक्सर सामने आती रहती है. कुछ ऐसा ही मामला सीधी के माटा ग्राम पंचायत से सामने आया है जहां एक गरीब दिव्यांग के खेत में सरपंच और सचिव ने जबरदस्ती पुलिया का निर्माण करवाया है. फिलहाल मामला कलेक्टर ने संज्ञान में ले लिया है.


सीधी जिले की सबसे विवादित पंचायतों में माटा ग्राम पंचायत भी शामिल है. यहां अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता है. नये मामले में एक गरीब और दिव्यांग किसान धनपत सिंह के खेत में जबरन गांव के सरपंच और सचिव ने मिलकर एक पुलिया का निर्माण करवाया है. पीड़ितों का कहना है कि यह पुलिया गुणवत्ता विहीन है जिससे पानी का बहाव भी नहीं होता है. इसके साथ ही उन्होने सचिव और सरपंच पर सरकार को चूना लगाने का आरोप लगाया.

गरीब किसान के खेत में दबंग सरपंच ने बनवाया पुलिया


वहीं इस मामले में मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर अभिषेक सिंह ने कहा कि अगर पुलिया बन गयी है तो उसका विकल्प देखा जाएगा. साथ ही उन्होने किसी के साथ गलत नहीं होने की बात कही है.


बहरहाल माटा ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव की मिलीभगत से कई योजनाओं पर गरीबों को उनका हक नहीं मिल पाया है. हाल ही में सरपंच को धारा 140 के तहत उसे पद से हटा दिया गया था. न्यायालय के आदेश के बाद एक बार फिर सरपंच अपने पद पर आसीन है. वहीं सचिव को पहले ही प्रशासन ने हटा दिया है. ऐसे में देखना होगा कि गरीब को जिला प्रशासन कब तक न्याय दिला पाता है.

सीधी। सरकार की योजनाओं में पलीता लगाने और गरीबों के शोषण करने के मामले में प्रशासनिक अधिकारियों और सचिवों की मिलीभगत अक्सर सामने आती रहती है. कुछ ऐसा ही मामला सीधी के माटा ग्राम पंचायत से सामने आया है जहां एक गरीब दिव्यांग के खेत में सरपंच और सचिव ने जबरदस्ती पुलिया का निर्माण करवाया है. फिलहाल मामला कलेक्टर ने संज्ञान में ले लिया है.


सीधी जिले की सबसे विवादित पंचायतों में माटा ग्राम पंचायत भी शामिल है. यहां अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता है. नये मामले में एक गरीब और दिव्यांग किसान धनपत सिंह के खेत में जबरन गांव के सरपंच और सचिव ने मिलकर एक पुलिया का निर्माण करवाया है. पीड़ितों का कहना है कि यह पुलिया गुणवत्ता विहीन है जिससे पानी का बहाव भी नहीं होता है. इसके साथ ही उन्होने सचिव और सरपंच पर सरकार को चूना लगाने का आरोप लगाया.

गरीब किसान के खेत में दबंग सरपंच ने बनवाया पुलिया


वहीं इस मामले में मीडिया से बात करते हुए कलेक्टर अभिषेक सिंह ने कहा कि अगर पुलिया बन गयी है तो उसका विकल्प देखा जाएगा. साथ ही उन्होने किसी के साथ गलत नहीं होने की बात कही है.


बहरहाल माटा ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव की मिलीभगत से कई योजनाओं पर गरीबों को उनका हक नहीं मिल पाया है. हाल ही में सरपंच को धारा 140 के तहत उसे पद से हटा दिया गया था. न्यायालय के आदेश के बाद एक बार फिर सरपंच अपने पद पर आसीन है. वहीं सचिव को पहले ही प्रशासन ने हटा दिया है. ऐसे में देखना होगा कि गरीब को जिला प्रशासन कब तक न्याय दिला पाता है.

Intro:एंकर--सीधी के सबसे विवादित ग्राम पंचायत में एक बार फिर गरीब का शोषण करने का मामला सामने आया है,जहाँ ग्राम पंचायतो के जिम्मेदारों ने गरीब दिव्यांग के खेत पर पुलिया ओर सड़क का निर्माण करा दिया गरीब ग्रामीण छटपटाता रहा जिम्मेदारों से मदद की गुहार लगाता रहा लेकिन किसी ने उसकी नही सुनी,मामला अब जिला कलेक्टर के संज्ञान में गया है जहाँ कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया।


Body:वाइस ओवर(1) सीधी जिले की सबसे विवादित पंचायतो में माटा ग्राम पंचायत भी शामिल है जहाँ कीसी न किसी बात को लेकर विवादों में रहती आयी है,गांव का एक गरीब किसान धनपत सिंह गांव से दूर अपने खेत पर घर बना कर परिवार के साथ रहता है,जो आंखों से देख नही पाता, जिसकी रोजीरोटी यही एक खेत है जिसकी उपज से परिवार पलता है लेकिन इस पर भी गांव सरपंच और सचिव की नजर गड़ी हुई है,गरीब किसान के खेत पर जबरन लाठी के बल पर सडक ओर घटिया गुणवत्ता की पुलिया बना दी,जिसका कोई मतलब भी नही पानी का बहाव भी नही होता इसके बाबजूद भी सरकार को चूना लगाकर 5 लाख रुपये खर्च कर दिए गए,किसान और उसकी पत्नी का कहना की सरपंच भोला ओर उसका भाई लाठी के बल पर सड़क पुलिया का निर्माण कर दिया।
बाइट(1)धनपत सिंग(पीड़ित)
बाइट(2)केशरी बाई(पीड़ित की पत्नी)
वाइस ओवर(2)वही इस मामले में जब हमने जिला कलेक्टर अभिषेक सिंह से इस मसले पर बात की तो उनका कहना है कि अगर पुलिया बन गयी है तो उसका विकल्प देखा जाएगा,किसी के साथ गलत नही होगा,।
बाइट(3)अभिषेक सिंह(कलेक्टर सीधी)


Conclusion:बहरहाल माटा ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव की मिलीभगत से कई योजनाओं पर गरीबो को उनका हक नहीं मिल पाया है हाल ही मैं सरपंच को धारा 140 के तहत उसे पद से हटा दिया गया था, न्यायलय के आदेश के बाद पुनः सरपंच पद पर आसीन है,वही सचिव को पहले ही प्रशासन ने हटा दिया है, ऐसे में देखना होगा कि गरीब को जिला प्रशासन कब तक न्याय दिला पाता है।
पवन तिवारी etv भारत सीधी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.