ETV Bharat / state

रीती पाठक के लिए टेंढ़ी है सीधी की लड़ाई, जानें आदर्श गांव की सच्चाई - सीधी

सीधी जिले का आदर्श गांव लौआ आज भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा है.लेकिन सांसद रीति पाठक का कहना है कि गांव में विकास हुआ है.

मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा सीधी का आदर्श गांव
author img

By

Published : Mar 31, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Mar 31, 2019, 4:57 PM IST

सीधी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महात्वकांक्षी आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसद रीती पाठक के गोद लिये लौआ गांव की हालात आज भी बदहाल बनी हुई है. आदर्श गांव में ना तो पीने का अच्छा पानी है और न ही दूसरी मूलभूत सुविधाएं. गांव में बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं का का बुरा हाल है. गांव के हालत इस कदर बुरे हैं कि आने जाने के लिए सड़कें तक सही हालत में नहीं हैं.

मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा सीधी का आदर्श गांव

पीएम मोदी के सपने को पूरा करने के लिए जिस दिन सांसद ने लौआ गांव को गोद लिया था, ग्रामीणों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. ग्रामीणों को उम्मीद जगी थी कि चलो गांव में अब विकास की बयार बहेगी, विकास का पहिया दौड़ेगा. ग्रामीणों ने गांव के साथ खुद के विकास के सपने देखने शुरु कर दिए थे. लेकिन पांच साल बाद उनका सपना टूट गया है...ग्रामीण आज भी विकास की बाट जोह रहे हैं.

ग्रामीण सांसद रीति पाठक को 100 में से 10 नंबर दे रहे हैं. लेकिन सांसद महोदया के लिए लोगों की नाराजगी खास मायने नहीं रखती.

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में एक बार फिर रीति पाठक पर दांव लगाया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि नाराज जनता को रीति पाठक मनाने में कामयाब हो पाती है..या गुस्साई जनता उन्हें सबक सिखाती है.

सीधी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महात्वकांक्षी आदर्श ग्राम योजना के तहत सांसद रीती पाठक के गोद लिये लौआ गांव की हालात आज भी बदहाल बनी हुई है. आदर्श गांव में ना तो पीने का अच्छा पानी है और न ही दूसरी मूलभूत सुविधाएं. गांव में बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं का का बुरा हाल है. गांव के हालत इस कदर बुरे हैं कि आने जाने के लिए सड़कें तक सही हालत में नहीं हैं.

मूलभूत सुविधाओं को तरस रहा सीधी का आदर्श गांव

पीएम मोदी के सपने को पूरा करने के लिए जिस दिन सांसद ने लौआ गांव को गोद लिया था, ग्रामीणों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं था. ग्रामीणों को उम्मीद जगी थी कि चलो गांव में अब विकास की बयार बहेगी, विकास का पहिया दौड़ेगा. ग्रामीणों ने गांव के साथ खुद के विकास के सपने देखने शुरु कर दिए थे. लेकिन पांच साल बाद उनका सपना टूट गया है...ग्रामीण आज भी विकास की बाट जोह रहे हैं.

ग्रामीण सांसद रीति पाठक को 100 में से 10 नंबर दे रहे हैं. लेकिन सांसद महोदया के लिए लोगों की नाराजगी खास मायने नहीं रखती.

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में एक बार फिर रीति पाठक पर दांव लगाया है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि नाराज जनता को रीति पाठक मनाने में कामयाब हो पाती है..या गुस्साई जनता उन्हें सबक सिखाती है.

Intro:एंकर--सीधी के सांसद आदर्श गांव आज भी बदहाल बने हुए है,जिस मंशा से सांसद ने इन गांवों को गोद लिया था,उस दिन ग्रामीणो के खुशी का ठिकाना नही था, लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया,लोग टकटकी लगाकर आज भी विकास की बाट जोह रहे है,ऐसे ही एक गांव की तस्वीर हम आपको दिखा रहे है,जहाँ बुनियादी सुविधाओ के लिए तरस रहे लोग, वही सांसद की दलील मिल रही है कि विकास तो हुआ है औऱ आगे भी होगा।


Body:वाइस ओवर(1)सीधी जिले का यह सांसद आदर्श गांव लौआ है,जिसे भाजपा की मौजूदा सांसद रीति पाठक द्वारा इस गांव को औऱ करवाही गांव को गोद लिया था,उस वक्त ग्रामीणों में खुशी का ठिकाना नही था,ग्रामीणों ने सोचा चलो गांव में अब विकास का पहिया दौड़ेगा लेकिन सच तो यह है कि इन ग्रामीण का सपना उस वक़्त टूट गया जब पांच साल तक बिकास की आस लगाए बैठे ग्रामीणों को निराशा हाथ लगी,गांव में कितना बिकास हुआ है आइए सुनते है इन ग्रामीणों की जुबानी
बाइट(1) अजय मिश्रा(ग्रामीण लाल शर्ट में)
बाइट(2)प्रकाश द्वेवेदी(ग्रामीण)(3) रामनरेश तिवारी(ग्रामीण)
बाइट(4)शम्भूनाथ पांडेय(ग्रामीण)
बाइट(5)केशवराम(ग्रामीण)(6)श्याम सुंदर(ग्रामीण)
वाइस ओवर(2)वही जब हमने सांसद रीति पाठक से सांसद गांव के विकास के बारे में पूछा तो उनका तर्क है कि विकास हुआ है,औऱ आगे भी विकास होता रहेगा,विकास नही हुआ कि अफवाह फैला कर बदनाम करने की कोशिश है लोगो मे जरूर नाराजगी या विरोध रहता है वो कोई नई बात नही है।
बाइट(7)रीति पाठक(मौजूदा भाजपा की सांसद)


Conclusion:बहरहाल सीधी सांसद द्वारा लौआ डागा(सिंगरौली)और करवाही गांव को गोद लिया था,लेकिन आज भी विकास नही हुआ सड़क बिजली शिक्षा,स्वास्थ्य,पानी के किये तरस रहे है लोग,ऐसे में आने वाले लोक सभा चुनाव के लिए भाजपा ने फिर रीति पाठक पर भरोसा जताया है,ऐसे में देखना दिल चस्प होगा कि नाराज जनता को रीति पाठक कैसे मनाती है,और चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा यह जनता से अच्छा कौन बता सकता है,।
पवन तिवारी etv भारत सीधी
Last Updated : Mar 31, 2019, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.