ETV Bharat / state

गरीबों को नहीं मिल रहा 3 माह का राशन, मांगने पर दुकानदार ताला लगाकर भागा

author img

By

Published : Jun 1, 2021, 1:25 PM IST

करैरा तहसील के बघरा साजौर गांव में 3 माह का राशन लेने पहुंचे लोगों को सेल्समेन ने 1 माह का राशन दे दिया, 3 माह को राशन देने से मना कर दिया, और केंद्र पर ताला जड़कर वहां से भाग गया.

Salesmen ran after asking for ration
राशन मांगने पर भागा सेल्समेन

शिवपुरी। कोरोना कर्फ्यू के चलते गरीबों को प्रदेश सरकार 3 महीने का मुफ्त राशन दे रही है, लेकिन शिवपुरी में लोगों को 3 माह का राशन नहीं मिल रहा है. दरअसल करैरा तहसील के बघरा साजौर गांव ग्रामीण दुकान खुलने पर पहुंचे, तो सेल्समैन प्रति हितग्राही 7-7 किग्रा गेहूं देने लगा, हितग्राहियों ने तीन महीने का प्रति हितग्राही 15-15 किग्रा गेहूं मांगा तो सेल्समैन ने पूरा राशन देने से इनकार कर दिया और हितग्राहियों को एफआईआर की धमकी दी। यही नहीं सेल्समैन दुकान में ताला जड़कर चला गया.

बघरा साजौर पंचायत के सचिव हरिशंकर सिंह को राशन वितरण के लिए प्रशासन ने नोडल बनाया है हरिशंकर सिंह बुधवार गांव आए तो हितग्राहियों ने कम राशन बांटे जाने की शिकायत की, नोडल अधिकारी ने सेल्समैन से अलॉटमेंट संबंधित रिकार्ड मांगा तो उसने देने से मना कर दिया, कम राशन बांटने पर हितग्राही विरोध जता रहे हैं समझाने के बाद भी सेल्समैन नहीं माना और दुकान बंद करके बिना राशन बांट चला गया, सचिव ने कहा कि इस मामले की रिपोर्ट एसडीएम को देंगे। ताकि हितग्राहियों को पूरा राशन मिल सके.

लॉकडाउन के दौरान गरीबों को मिलेगा फ्री राशन, कालाबाजारी रोकने के लिए बनाई हेल्प डेस्क

केंद्र से 2 महीने का फ्री राशन, वह भी नहीं दिया

केंद्र सरकार द्वारा मई और जून का फ्री राशन जारी कर दिया है यह राशन बघरा साजौर की उचित मूल्य दुकान पर पहुंच चुका है इस लिहाज से कुल पांच माह का मुफ्त राशन 400 से अधिक परिवारों को मिलना है ग्रामीणों ने राशन की कालाबाजारी की आशंका जताकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. महिला धनकू वंशकार का कहना है कि सेल्समैन 7 किग्रा गेहूं देकर कह रहा था कि इतना ही मिलेगा, पूरा नहीं देने पर हमने नहीं लिया, नारायण जाटव ने बताया कि आधा राशन बांटने पर विरोध किया तो कहने लगा कि चाहो तो कलेक्टर से शिकायत कर आओ, एक महीने का ही राशन दूंगा. सेल्समैन ने पुलिस बुलाकर एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देने लगा.

शिवपुरी। कोरोना कर्फ्यू के चलते गरीबों को प्रदेश सरकार 3 महीने का मुफ्त राशन दे रही है, लेकिन शिवपुरी में लोगों को 3 माह का राशन नहीं मिल रहा है. दरअसल करैरा तहसील के बघरा साजौर गांव ग्रामीण दुकान खुलने पर पहुंचे, तो सेल्समैन प्रति हितग्राही 7-7 किग्रा गेहूं देने लगा, हितग्राहियों ने तीन महीने का प्रति हितग्राही 15-15 किग्रा गेहूं मांगा तो सेल्समैन ने पूरा राशन देने से इनकार कर दिया और हितग्राहियों को एफआईआर की धमकी दी। यही नहीं सेल्समैन दुकान में ताला जड़कर चला गया.

बघरा साजौर पंचायत के सचिव हरिशंकर सिंह को राशन वितरण के लिए प्रशासन ने नोडल बनाया है हरिशंकर सिंह बुधवार गांव आए तो हितग्राहियों ने कम राशन बांटे जाने की शिकायत की, नोडल अधिकारी ने सेल्समैन से अलॉटमेंट संबंधित रिकार्ड मांगा तो उसने देने से मना कर दिया, कम राशन बांटने पर हितग्राही विरोध जता रहे हैं समझाने के बाद भी सेल्समैन नहीं माना और दुकान बंद करके बिना राशन बांट चला गया, सचिव ने कहा कि इस मामले की रिपोर्ट एसडीएम को देंगे। ताकि हितग्राहियों को पूरा राशन मिल सके.

लॉकडाउन के दौरान गरीबों को मिलेगा फ्री राशन, कालाबाजारी रोकने के लिए बनाई हेल्प डेस्क

केंद्र से 2 महीने का फ्री राशन, वह भी नहीं दिया

केंद्र सरकार द्वारा मई और जून का फ्री राशन जारी कर दिया है यह राशन बघरा साजौर की उचित मूल्य दुकान पर पहुंच चुका है इस लिहाज से कुल पांच माह का मुफ्त राशन 400 से अधिक परिवारों को मिलना है ग्रामीणों ने राशन की कालाबाजारी की आशंका जताकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. महिला धनकू वंशकार का कहना है कि सेल्समैन 7 किग्रा गेहूं देकर कह रहा था कि इतना ही मिलेगा, पूरा नहीं देने पर हमने नहीं लिया, नारायण जाटव ने बताया कि आधा राशन बांटने पर विरोध किया तो कहने लगा कि चाहो तो कलेक्टर से शिकायत कर आओ, एक महीने का ही राशन दूंगा. सेल्समैन ने पुलिस बुलाकर एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देने लगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.