सीधी। जिले के भुइमाड़ गांव के तालाब में एक 24 साल के युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक के खिलाफ दो दिन पहले ही नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया था. मृतक युवक के परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताई है.
मृतक के परिजनों ने नाबालिग के घर वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए गांव में हंगामा किया. मामले को गंभीरता को देखते हुए सीधी जिला एसपी आर एस बेलवंशी ने मौके पर गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया है. ताकि किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो.
एसपी आर एस बेलवंशी ने बताया कि मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा. जिसके बाद ही मौत की वजह का पता चलेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.