सीधी। तांडव वेब सीरीज का विरोध पूरे देश भर में चल रहा है. एक ओर जहां यूपी पुलिस दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए मुंबई रवाना हो गई है. वहीं सीधी जैसे आदिवासी बाहुल्य जिले में भी इसका जमकर विरोध किया जा रहा है. तांडव वेब सीरीज का भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने विरोध किया. जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर फिल्म निर्माता-निर्देशक पर मामला दर्ज करने की मांग की है.
वेब सीरीज तांडव का विरोध जहां पूरे देश में हो रहा है. वहीं सीधी में भी भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ने वेब सीरीज का विरोध किया. जिसे लेकर पार्टी के प्रवक्ता नो बताया कि हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव में हिंदू देवी-देवताओं का अश्लील चित्रण किया गया है. जिसमें हमारी मूल भारतीय सभ्यता और संस्कृति पर आघात पहुंचा है, हिंदू समाज और धर्म आध्यात्मिक जुड़े लोगों के मन-मस्तिक पर कुठाराघात हो रहा है. जिससे आहत होकर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी जिला सीधी के कार्यकर्ताओं के साथ सभी धार्मिक और राजनीतिक लोगों से अपील की जाती है कि, इस वेब सीरीज का बहिष्कार करें और सभी अभिनेताओं, फिल्म डायरेक्टर, प्रोड्यूसर का पुरजोर विरोध करें.