सीधी। जिले के जमोडी थाना क्षेत्र में सड़क नहीं होने से पुलिस ने शव को कंधे पर रखकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. पुलिसकर्मियों ने 2 किलोमीटर तक शव को कंधे पर रख कर अस्पताल तक ले गए. दरअसल जमोडी थाना क्षेत्र में आने वाले पणखुरी नंबर 1 में रहने वाली महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. परिवार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. शव को पस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाना था, लेकिन सड़क ना होने के कारण पुलिस का वाहन मृतका के घर तक नहीं पहुंच सका. इसलिए पुलिसकर्मियों ने बास की बल्लियों के सहारे अपने कंधे पर शव रख कर मृतका को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया.
यह हमारी ड्यूटी- उप पुलिस अधीक्षक
इस मामले में उप पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले ने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया. हालांकि उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने अपनी ड्यूटी की है. प्रशंसा पाने के लिए पुलिस ये नहीं करती. एसपी ने इस मामले में पुलिसकर्मियों की तारीफ की है.
Ration Scam: बाढ़ पीड़ितों का 'निवाला' डकार गया डीलर, दो माह की पर्ची पर दिया एक महीने का राशन
पुलिसकर्मियों ने कंधे पर रखकर शव अस्पताल पहुंचाया
सीधी जिले के पणखुरी नंबर 1 में अज्ञात कारण से एक महिला ने खुद से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. जैसे ही जानकारी पुलिस को लगी तत्काल मौके पर पहुंच कर विवेचना में शुरू कर दिया. मृतका को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाना था, लेकिन सड़क खराब थी इसलिए पुलिसकर्मियों कंधे पर शव रखकर अस्पताल पहुंचाया.
- शेषमणि मिश्रा, थाना प्रभारी, जमुई थाना