ETV Bharat / state

25 जुलाई को हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,सामान भी किया जब्त - Police arrested thieves

सीधी के जमुई थाना इलाके में सानू और राहुल विवाह गांव में 25 जुलाई की रात एक घर में ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात एटीएम जरूरी कागजात सहित पैसे चुराकर फरार हो गऐ थे .

25 जुलाई को हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,सामान भी किया जब्त
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 10:53 PM IST

सीधी पुलिस को आज आदतन चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है, 25 जुलाई की रात सानू और राहुल ने एक घर में ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात ,एटीएम जरूरी कागजात सहित पैसे चुरा कर भाग गए थे. लेकिन भागते भागते आरोपी अपनी एक चप्पल वहीं छोड़ गया, जिससे पुलिस ने इसको आधार बनाकर खोजबीन की तो सानू और राहुल के नाम सामने आया, यह लोग आदतन अपराध करते रहे हैं.

25 जुलाई को हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,सामान भी किया जब्त
इसके पहले भी इन आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसका मामला कोतवाली में दर्ज है. एक आरोपी फरार है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा , पुलिस अधीक्षक राघवेंद्र सिंह बेलवंशी का कहना है कि पुराने रिकॉर्ड और आरोपी द्वारा घटना स्थल पर चप्पल छोड़ जाना हमारे लिए मददगार साबित हुआ .डेढ़ लाख रुपए की मशहूर का जेवरात बरामद कर लिए हैं वहीं थाना प्रार्थी द्वारा पुलिस को जल्द चोरी हुए खुलासे से खुश होकर 10000 देने का वादा किया है, बहरहाल सीधी पुलिस एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता रही लेकिन आज भी थाने इलाके में हुई अनेक चोरी के मामले का खुलासा नहीं हो सके हैं देखना होगा कि नए एसपी साहब और कितने मामले के खुलासे कब तक करते हैं ।

सीधी पुलिस को आज आदतन चोर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई है, 25 जुलाई की रात सानू और राहुल ने एक घर में ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात ,एटीएम जरूरी कागजात सहित पैसे चुरा कर भाग गए थे. लेकिन भागते भागते आरोपी अपनी एक चप्पल वहीं छोड़ गया, जिससे पुलिस ने इसको आधार बनाकर खोजबीन की तो सानू और राहुल के नाम सामने आया, यह लोग आदतन अपराध करते रहे हैं.

25 जुलाई को हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा,सामान भी किया जब्त
इसके पहले भी इन आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. जिसका मामला कोतवाली में दर्ज है. एक आरोपी फरार है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा , पुलिस अधीक्षक राघवेंद्र सिंह बेलवंशी का कहना है कि पुराने रिकॉर्ड और आरोपी द्वारा घटना स्थल पर चप्पल छोड़ जाना हमारे लिए मददगार साबित हुआ .डेढ़ लाख रुपए की मशहूर का जेवरात बरामद कर लिए हैं वहीं थाना प्रार्थी द्वारा पुलिस को जल्द चोरी हुए खुलासे से खुश होकर 10000 देने का वादा किया है, बहरहाल सीधी पुलिस एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता रही लेकिन आज भी थाने इलाके में हुई अनेक चोरी के मामले का खुलासा नहीं हो सके हैं देखना होगा कि नए एसपी साहब और कितने मामले के खुलासे कब तक करते हैं ।
Intro:एंकर-- सीधी पुलिस को आज एक बड़ी कामयाबी हासिल की जब उसने एक आदतन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की पुलिस ने आरोपी के घर से चुराए गए जेवरात और कागजात बरामद कर आरोपी को सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी में जुट गई पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज पुलिस अधीक्षक ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर मामले का खुलासा किया।


Body:वाइस ओवर(1)- सीधी जिले के जमुई थाना इलाके में विवाह गांव में 25 जुलाई की रात सानू और राहुल ने एक घर में ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात एटीएम जरूरी कागजात सहित पैसे चुरा कर भाग गए लेकिन भागते भागते आरोपी अपने एक चप्पल वहीं छोड़ गया जिससे पुलिस ने इसको आधार बनाकर खोजबीन की तो सानू और राहुल के नाम सामने आए यह लोग आदतन अपराध करते रहे हैं इसके पहले भी इन आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिसका मामला कोतवाली में दर्ज था एक आरोपी फरार है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा पुलिस अधीक्षक राघवेंद्र सिंह बेलवंशी का कहना है कि पुराने रिकॉर्ड और आरोपी द्वारा घटना स्थल पर चप्पल छोड़ जाना हमारे लिए मददगार साबित हुआ डेढ़ लाख रुपए की मशहूर का जेवरात बरामद कर लिए हैं वहीं थाना प्रार्थी द्वारा पुलिस को जल्द चोरी हुए खुलासे से खुश होकर 10000 देने का वादा किया है।
बाइट(1) राघवेंद्र सिंह भील वंशी पुलिस अधीक्षक सीधी


Conclusion:बहरहाल सीधी पुलिस एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता रही लेकिन आज भी थाने इलाके में हुई अनेक चोरी के मामले का खुलासा नहीं हो सके हैं देखना होगा कि नए एसपी साहब और कितने मामले के खुलासे कब तक करते हैं ।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.