सीधी। जिले के बहरी थाना इलाके में दो दिन पहले हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने आज किया है, वहीं 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है पुलिस ने हत्या के पीछे पुरानी रंजिश बताई है.
सीधी के बहरी थाना इलाके के बारी गांव में दो दिन पहले जमीन विवाद और पुरानी रंजिश को लेकर नागेंद्र द्विवेदी की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद घायल को अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई थी, बाहरी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन की और हत्या में शामिल 8 लोगों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने बताया है कि आरोपी राजकरन द्विवेदी,सीताराम द्विवेदी,राघवेंद्र द्विवेदी,राजप्रताप द्विवेदी,भैया लाल,गभीर द्विवेदी, चंपा लाल और कौशल द्विवेदी ने अकेले जा रहे नागेंद्र पर लाठी, डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया था. जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के पहले ही नागेंद्र ने दम तोड़ दिया. बरहाल पुलिस ने दो दिन के अंदर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.