सीधी। नवागत एसपी ने पदभार संभालते ही अपराधियों के तीखे तेवर दिखाना शुरू कर दिया है, जिसके बाद पुराने मामले में फरार चल रहे आरोपियों की धरपकड़ शुरु कर दी गई है, कोतवाली पुलिस ने पिछले 8 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है, जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है.
पुलिस अधीक्षक के सख्त तेवर के बाद एएसपी अंजुलता पटले के निर्देशन में कोतवाली टीआई शेषमणि पटेल की अगुवाई में टीम गठित की गई. जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर आरोपी शंकर सोनी रामपुर पटेहरा के घर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया है.
8 साल से फरार आरोपी को विद्युत अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है. इस कार्रवाई में कोतवाली के प्रधान आरक्षक तिलकराज सिंह, आरक्षक आजाद खान, आलोक त्रिपाठी, सुनील बागरी की अहम भूमिका रही.