ETV Bharat / state

भोपाल: नकली डायमंड बेचने पर प्रतिष्ठित ब्रांड के मालिक और मैनेजर पर मामला दर्ज

राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्रतिष्ठित निजी ज्वेलर्स शोरूम के मालिक और मैनेजर पर मामला दर्ज हुआ है. पढ़िए पूरी खबर

Owner and manager of reputed brand filed case for selling fake diamond
प्रतिष्ठित ब्रांड के मालिक और मैनेजर मामला दर्ज
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 11:13 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्रतिष्ठित निजी ज्वेलर्स शोरूम के मालिक और मैनेजर पर मामला दर्ज हुआ है. जिन्होंने 2014 में कोहेफिजा निवासी एक युवक को डायमंड बेचा था, जो जांच कराने पर नकली निकला. युवक की शिकायत पर अरेरा हिल्स थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मामला राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र अंतर्गत का है. जहां एक निजी ज्वेलरी शोरूम ने एक युवक को डायमंड बेचकर चपत लगाई है. बता दें कि कोहेफिजा निवासी सैयद ने 2014 में निजी शोरूम मालवीय नगर से डायमंड खरीदा था.

डायमंड की कीमत 17 लाख 4 हजार रुपए थी, जिसमें उसने कान के टॉप्स और अंगूठी खरीदी थी. जब वह उसे 2018 में उसी से सटे एक शोरूम में बेचने पहुंचा तो उसने डायमंड नकली होना बताया. जिसके बाद उसने डायमंड को चेकिंग के लिए मुंबई भेजा तो उसका सैंपल नकली आया.

डायमंड सैंपल नकली आने के बाद युवक ने EOW में शोरूम मालिक और मैनेजर के खिलाफ उसे धोखा देने को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया था. जिसके बाद वहां से उसे बताया गया कि राजधानी भोपाल के जिस स्थान पर उसके साथ धोखा हुआ है, उस थाने को सूचना दें. युवक ने 4 दिन पहले अरेरा हिल्स थाने में सूचना दी है. सूचना के बाद अरेरा हिल्स थाने ने जांच की तो जांच में सही पाया गया.

वहीं अरेरा हिल्स पुलिस ने शोरूम मालिक और मैनेजर पर धारा 420, 468 सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

भोपाल। राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र अंतर्गत एक प्रतिष्ठित निजी ज्वेलर्स शोरूम के मालिक और मैनेजर पर मामला दर्ज हुआ है. जिन्होंने 2014 में कोहेफिजा निवासी एक युवक को डायमंड बेचा था, जो जांच कराने पर नकली निकला. युवक की शिकायत पर अरेरा हिल्स थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मामला राजधानी भोपाल के अरेरा हिल्स थाना क्षेत्र अंतर्गत का है. जहां एक निजी ज्वेलरी शोरूम ने एक युवक को डायमंड बेचकर चपत लगाई है. बता दें कि कोहेफिजा निवासी सैयद ने 2014 में निजी शोरूम मालवीय नगर से डायमंड खरीदा था.

डायमंड की कीमत 17 लाख 4 हजार रुपए थी, जिसमें उसने कान के टॉप्स और अंगूठी खरीदी थी. जब वह उसे 2018 में उसी से सटे एक शोरूम में बेचने पहुंचा तो उसने डायमंड नकली होना बताया. जिसके बाद उसने डायमंड को चेकिंग के लिए मुंबई भेजा तो उसका सैंपल नकली आया.

डायमंड सैंपल नकली आने के बाद युवक ने EOW में शोरूम मालिक और मैनेजर के खिलाफ उसे धोखा देने को लेकर आवेदन प्रस्तुत किया था. जिसके बाद वहां से उसे बताया गया कि राजधानी भोपाल के जिस स्थान पर उसके साथ धोखा हुआ है, उस थाने को सूचना दें. युवक ने 4 दिन पहले अरेरा हिल्स थाने में सूचना दी है. सूचना के बाद अरेरा हिल्स थाने ने जांच की तो जांच में सही पाया गया.

वहीं अरेरा हिल्स पुलिस ने शोरूम मालिक और मैनेजर पर धारा 420, 468 सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.