सीधी। राज्य सरकार भले ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए करोड़ो रुपए खर्च कर रही हो बावजूद इसके लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल रही है. एक ऐसा मामला सीधी जिला अस्पताल में हुआ है. अस्पताल में एक साल की बच्ची का इलाज चल रहा था, इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. जब बच्ची के परिजन शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस की खोज की तो उन्हें एक भी वाहन शव के लिए नहीं मिला. मजबूर होकर परिजनों को बच्ची के शव को बाइक पर ले जाना पड़ा.
मामले में सीएमएचओ डॉ.आरएल वर्मा अपनी नाकामियों पर पर्दा डालते नजर आये. उन्होंने कहा कि ये मामला उनके संज्ञान में पहले आया होता तो बच्ची के परिजनों को एंबुलेंस से उसके गांव तक छुड़वाते. सीएमएचओ ने कहा कि इस मामले में सिविल सर्जन से चर्चा कर जानकारी लेंगे कि आखिर उन्होंने पीड़ित परिजनों को एंबुलेंस क्यों उपलब्ध नहीं कराई.