सीधी। जिले में पहली बार दो अलग-अलग धर्म के युवक और युवती ने गायत्री मंदिर से शादी रचाई है. शिव सेना के साथ पहुंचे दोनों दूल्हा ओर दुल्हन ने एक दूसरे को जय माला पहनाकर साथ जीने और मरने की कसम खाई. राबिया और सूर्यप्रकाश शर्मा आज एक दूसरे के साथ अटूट बंधन में बंध गए हैं. सूर्य प्रकाश ने राबिया की मांग में सिंदूर भरकर सहारा दिया है. दरअसल राबिया की शादी पहले मुस्लिम समाज में हुई थी.
पहले पति से उसका एक बच्चा भी है, लेकिन पति की प्रताड़ना और मायके वालों के गैर जिम्मेदाराना रवैये के चलते राबिया परेशान हो गई. राबिया ने बताया कि उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता था. पति राबिया को एक दिन अधमरा छोड़कर भाग गया था, तब सूर्यप्रकाश ने उसे सहारा दिया. राबिया ने आज हिंदू धर्म अपनाकर सूर्यप्रकाश शर्मा से शादी कर ली है.
गायत्री मंदिर में शादी के बाद राबिया अब प्रियंका शर्मा बन गई हैं. बता दें कि पीड़ित राबिया ने मदद मांगी थी, जिसके बाद शिवसेना ने अहम भूमिका निभाते हुए दो लोगों की शादी करवाई, शादी होने के बाद दोनों काफी खुश हैं.