सीधी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने के पूर्व एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया था. जहां पर परिजनों ने हंगामा किया था. परिजन शव को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल तक ले गए. जिससे हड़कंप मच गया. कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पुलिस पर पथराव भी किया गया. जिससे पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई और पुलिस वालों ने भी जमकर लाठियां भाजीं. हालांकि उसके बाद सीएम का आगमन हुआ.सीएम ने जांच करने के लिए मंच से ही निर्देश दिए.
चुरहट विधायक ने दिए जांच के निर्देश : इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा कि इस मामले को संजीदगी से दिखाएंगे. तत्काल आज ही से उस पर एक्शन शुरू होगा. जहां उन्होंने मंच से ही पहले शोक संवेदना व्यक्त की है. उसके बाद परिजनों को ढांढस बंधाया. सीएम ने कहा कि हम जरूर इस पर कार्रवाई करेंगे. मुख्यमंत्री के जाने के बाद चुरहट विधायक सरदिंदु तिवारी परिवार से मिलने के लिए बाहर निकले तथा उन्हें अपने सीने से लगाया. तिवारी ने कहा कि हम सब आपके साथ हैं. अगर कुछ भी ऐसी घटना है, जैसा आप बोल रहे हैं तो उस पर जरूर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सबके सामने ही एसपी को जांच करने के निर्देश दिए.
CM शिवराज ने बताया- ये है प्लास्टिक के चावल का सच, जो अंधे हैं वो देख नहीं सकते
कई विकास कार्यों की सौगात : बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधी क्षेत्र के लहिया में उपस्थित कई योजनाओं की शुरुआत की. लगभग 358 करोड रुपए की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके अलावा भी कई ऐसी सुविधाएं और योजनाएं दी हैं, जो लोगों के लिए हित में हैं. कई सड़क बनकर अब तैयार होंगी. रामपुर के लिए 100 बिस्तर अस्पताल की भेंट करने की घोषणा मुख्यमंत्री ने मंच से की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से घोषणा की है कि जहां पर लाडली बहना सेना गांव-गांव में तैयार करने की बात कही है. उन्होंने कहा है कि हम लाडली बहना योजना की शुरुआत कर रहे हैं. साथ में ही हम ग्राम पंचायत के स्व सहायता समूह की बहनों के माध्यम से लाडली बहना सेना का निर्माण करेंगे. जो गांव-गांव में जाकर लोगों को जनता तक योजनाओं को पहुंचाने में सहायक भूमिका निभाएंगी.