ETV Bharat / state

MP Sidhi कुर्रवाह ग्राम पंचायत में सरपंच सहित 17 पंच निर्विरोध निर्वाचित - कुर्रवाह में सरपंच सहित 17 पंच निर्विरोध

सीधी जिले की एक ऐसी पंचायत हैं जहां पंच सहित सरपंच निर्विरोध चुन लिए गए. जनपद पंचायत सीधी के तहत आने वाले कुर्रवाह पंचायत (Kurrawah Gram Panchayat) मे 17 पंच सहित सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं. इसकी वजह शासन द्वारा 15 लाख रुपये नगद सहित 1 टैक्टर देने की योजना को माना जा रहा है.

elected unopposed Kurrawah Gram Panchayat
MP Sidhi कुर्रवाह ग्राम पंचायत में सरपंच सहित 17 पंच निर्विरोध निर्वाचित
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 2:14 PM IST

सीधी। कुर्रवाह ग्राम पंचायत में सरपंच का पद एससी के लिये आरक्षित था. यहां उपसरपंच जागेश्वर द्विवेदी बेटऊ के माध्यम से यह उपलब्धि हासिल हुई है. उन्होंने इसका श्रेय जनता को दिया है. जिसके आशीर्वाद से यह पंचायत (Elected unopposed Kurrawah Panchayat) निर्विरोध चुनी गई है. गौरतलब है कि सरकार की ओर से निर्विरोध पंचायतों को लेकर 15 लाख रुपये इनाम राशि जारी होती है. उप सरपंच की पहल से इस पंचायत का निर्विरोध चुनना पूरे जिले में चर्चा का विषय है.

जिले में मिसाल कायम की : बता दें कि यहां पूर्व सरपंच एवं उप सरपंच की पहल पर राजकली प्रजापति को सरपंच पद निर्विरोध चुना गया है. राजकली के खिलाफ गांव के किसी भी मतदाता ने अपना पर्चा दाखिल नहीं किया. जिले की पहली निर्विरोध कुर्रवाह पंचायत चुनकर मतदाताओं ने पंचायत की राजनीति से हटकर विकास को प्राथमिकता दी है. जिले की यह पंचायत भले ही एससी वर्ग की है, लेकिन यहां लोगों ने सूझ-बूझ के साथ 17 पंचों सहित सरपंच को निर्विरोध निर्वाचित कर साबित कर दिया है कि एकता में ताकत है.

MP Panchayat Election: बालाघाट में निर्विरोध चुनी गई पंचायत,15 सरपंच 15 पंच निर्विरोध निर्वाचित, सभी महिलाएं

ये हैं निर्विरोध पंच : स्वतंत्र कोल, जागेश्वर द्विवेदी बेटऊ, भारती शर्मा, रामकली कोल, सावित्री शर्मा, संगीता द्विवेदी, सावित्री देवी, सुगनी यादव, असराफ अली, विद्यावती शर्मा, भैयालाल कोल, संध्या द्विवेदी, साधना द्विवेदी, हेमकली विश्वकर्मा, ममता कोल, संतू तिवारी, रामाधार विश्वकर्मा सहित ज्ञानेश्वर पाण्डे आदि पंच चुने गए हैं.

सीधी। कुर्रवाह ग्राम पंचायत में सरपंच का पद एससी के लिये आरक्षित था. यहां उपसरपंच जागेश्वर द्विवेदी बेटऊ के माध्यम से यह उपलब्धि हासिल हुई है. उन्होंने इसका श्रेय जनता को दिया है. जिसके आशीर्वाद से यह पंचायत (Elected unopposed Kurrawah Panchayat) निर्विरोध चुनी गई है. गौरतलब है कि सरकार की ओर से निर्विरोध पंचायतों को लेकर 15 लाख रुपये इनाम राशि जारी होती है. उप सरपंच की पहल से इस पंचायत का निर्विरोध चुनना पूरे जिले में चर्चा का विषय है.

जिले में मिसाल कायम की : बता दें कि यहां पूर्व सरपंच एवं उप सरपंच की पहल पर राजकली प्रजापति को सरपंच पद निर्विरोध चुना गया है. राजकली के खिलाफ गांव के किसी भी मतदाता ने अपना पर्चा दाखिल नहीं किया. जिले की पहली निर्विरोध कुर्रवाह पंचायत चुनकर मतदाताओं ने पंचायत की राजनीति से हटकर विकास को प्राथमिकता दी है. जिले की यह पंचायत भले ही एससी वर्ग की है, लेकिन यहां लोगों ने सूझ-बूझ के साथ 17 पंचों सहित सरपंच को निर्विरोध निर्वाचित कर साबित कर दिया है कि एकता में ताकत है.

MP Panchayat Election: बालाघाट में निर्विरोध चुनी गई पंचायत,15 सरपंच 15 पंच निर्विरोध निर्वाचित, सभी महिलाएं

ये हैं निर्विरोध पंच : स्वतंत्र कोल, जागेश्वर द्विवेदी बेटऊ, भारती शर्मा, रामकली कोल, सावित्री शर्मा, संगीता द्विवेदी, सावित्री देवी, सुगनी यादव, असराफ अली, विद्यावती शर्मा, भैयालाल कोल, संध्या द्विवेदी, साधना द्विवेदी, हेमकली विश्वकर्मा, ममता कोल, संतू तिवारी, रामाधार विश्वकर्मा सहित ज्ञानेश्वर पाण्डे आदि पंच चुने गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.