ETV Bharat / state

सीधी हादसे में 14 की मौत 50 से ज्यादा घायल, CM ने की मुआवजा राशि और नौकरी की घोषणा - सीधी ट्रक ने बसों को मारी टक्कर यात्रियों की मौत

सीधी में हुए भीषण सड़क हादसे में 14 यात्रियों की मौत हो गई है, वहीं 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे सीएम शिवराज ने मृतकों के परिजनों और घायलों को मुआवजा देने की बात कही है.

sidhi road accident
सीधी सड़क दुर्घटना
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 7:09 AM IST

रीवा। सीधी जिले के बड़खरा गांव के समीप मोहनिया टनल के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 14 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं हादसे में 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें सीधी जिले के चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए शिवराज सरकार ने सहायता राशि की घोषणा की है. घटना शुक्रवार की रात तकरीबन 8 बजे की है, जब सतना जिले में आयोजित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होकर लोग अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान मोहनिया टनल के समीप नाश्ते के लिए रुकी बसों को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसकी वजह से मौके पर खड़ी तीन बसें हादसे का शिकार हो गईं.

  • सीधी में हुई दुर्घटना हृदय विदारक है। रीवा के अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं।
    घायलों के इलाज की बेहतर से बेहतर व्यवस्था की गई है, फिर भी आवश्यकता पड़ने पर इलाज के लिए बाहर ले जाया जायेगा। pic.twitter.com/UENnqR9AND

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक के बाद एक 3 बसें हुईं हादसे का शिकार: सीधी से बसों में भरकर यात्रियों को सतना जिले में आयोजित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाया गया था, इसके बाद कार्यक्रम खत्म होते ही यात्रियों को लेकर बसें सतना से वापस रवाना हुई. बस रीवा से होते हुए सीधी जा रही थी. इस दौरान सीधी जिले के मोहनिया टनल के पास पहुंचते ही सभी यात्रियों के नाश्ता के लिए बसों को रोका गया. तभी रीवा की ओर से आ रहे एक ट्रक का टायर फट गया, जिसकी वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर टनल के पास खड़ी एक बस में टकरा गया. इस टक्कर की वजह से एक के बाद एक वहां खड़ी हुई 3 बसों की आपस में टक्कर हुई, इस टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया और इसमें तकरीबन 14 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 50 से ज्यादा घायल हो गए हैं, वहीं घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही मामूली घायल हुए लोगों में से कुछ को सीधी जिले की चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तो कुछ को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एमपी में हुए भीषण सड़क हादसे का देखें खौफनाक मंजर,

घटनास्थल पर पहुंचे सीएम शिवराज: घटना के बाद तत्काल हताहत लोगों का हाल जानने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा मौके पर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने यहां पर राहत कार्य को लेकर दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद घायलों और उनके परिजनों से मिलने सीएम शिवराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा संजय गांधी अस्पताल पहुंचे, वहीं थाना प्रभारी चुरहट सतीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, "जिस बस को ट्रक ने टक्कर मारी वो बस पलट गई, इसी वजह से उसमें सवार यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी."

  • दिवंगत व्यक्तियों के आश्रित परिजनों को योग्यतानुसार शासकीय सेवा में लिया जाएगा। गंभीर घायलों को ₹2 लाख तथा सामान्य घायलों को ₹1 लाख की सहायता देने की व्यवस्था हम करेंगे।

    दिवंगत व्यक्तियों के परिवार की पूरी चिंता की जाएगी। संकट की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मृतक के परिजनों को मिलेगी नौकरी: सीएम शिवराज सीधी हादसे में घायल हुए लोगों से अस्पताल मिलने पहुंचे, इस दौरान शिवराज सरकार ने घटना में मृत हुए लोगों को 10 लाख रुपए रहत राशि दिए जाने की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपए और सामान्य रूप से घायलों को 1 लाख रुपए दिलाए जाने की बात कही है. इसके अलावा सीएम शिवराज ने घटना में मृत हुए लोगों के परिजनों को नौकरी दिए जाने का भी वादा किया है. उन्होंने कहा कि, "दिवंगत व्यक्तियों के आश्रित परिजनों को योग्यतानुसार शासकीय सेवा में लिया जाएगा."

  • रीवा मेडिकल कॉलेज और संजय ग़ांधी अस्पताल में पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया और घायलों के इलाज के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की।
    घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। हमारे घायल भाई-बहन शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ हों, यही प्रार्थना करता हूं। pic.twitter.com/7DUVFzOXxV

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रीवा। सीधी जिले के बड़खरा गांव के समीप मोहनिया टनल के पास हुए भीषण सड़क हादसे में 14 यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 5 यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं हादसे में 50 से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें सीधी जिले के चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए शिवराज सरकार ने सहायता राशि की घोषणा की है. घटना शुक्रवार की रात तकरीबन 8 बजे की है, जब सतना जिले में आयोजित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होकर लोग अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान मोहनिया टनल के समीप नाश्ते के लिए रुकी बसों को सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसकी वजह से मौके पर खड़ी तीन बसें हादसे का शिकार हो गईं.

  • सीधी में हुई दुर्घटना हृदय विदारक है। रीवा के अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायल खतरे से बाहर हैं।
    घायलों के इलाज की बेहतर से बेहतर व्यवस्था की गई है, फिर भी आवश्यकता पड़ने पर इलाज के लिए बाहर ले जाया जायेगा। pic.twitter.com/UENnqR9AND

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एक के बाद एक 3 बसें हुईं हादसे का शिकार: सीधी से बसों में भरकर यात्रियों को सतना जिले में आयोजित केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लाया गया था, इसके बाद कार्यक्रम खत्म होते ही यात्रियों को लेकर बसें सतना से वापस रवाना हुई. बस रीवा से होते हुए सीधी जा रही थी. इस दौरान सीधी जिले के मोहनिया टनल के पास पहुंचते ही सभी यात्रियों के नाश्ता के लिए बसों को रोका गया. तभी रीवा की ओर से आ रहे एक ट्रक का टायर फट गया, जिसकी वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर टनल के पास खड़ी एक बस में टकरा गया. इस टक्कर की वजह से एक के बाद एक वहां खड़ी हुई 3 बसों की आपस में टक्कर हुई, इस टक्कर से भीषण सड़क हादसा हो गया और इसमें तकरीबन 14 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा 50 से ज्यादा घायल हो गए हैं, वहीं घटना में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके साथ ही मामूली घायल हुए लोगों में से कुछ को सीधी जिले की चुरहट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तो कुछ को रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

एमपी में हुए भीषण सड़क हादसे का देखें खौफनाक मंजर,

घटनास्थल पर पहुंचे सीएम शिवराज: घटना के बाद तत्काल हताहत लोगों का हाल जानने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा मौके पर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने यहां पर राहत कार्य को लेकर दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद घायलों और उनके परिजनों से मिलने सीएम शिवराज और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा संजय गांधी अस्पताल पहुंचे, वहीं थाना प्रभारी चुरहट सतीश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि, "जिस बस को ट्रक ने टक्कर मारी वो बस पलट गई, इसी वजह से उसमें सवार यात्रियों को अपनी जान गंवानी पड़ी."

  • दिवंगत व्यक्तियों के आश्रित परिजनों को योग्यतानुसार शासकीय सेवा में लिया जाएगा। गंभीर घायलों को ₹2 लाख तथा सामान्य घायलों को ₹1 लाख की सहायता देने की व्यवस्था हम करेंगे।

    दिवंगत व्यक्तियों के परिवार की पूरी चिंता की जाएगी। संकट की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मृतक के परिजनों को मिलेगी नौकरी: सीएम शिवराज सीधी हादसे में घायल हुए लोगों से अस्पताल मिलने पहुंचे, इस दौरान शिवराज सरकार ने घटना में मृत हुए लोगों को 10 लाख रुपए रहत राशि दिए जाने की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपए और सामान्य रूप से घायलों को 1 लाख रुपए दिलाए जाने की बात कही है. इसके अलावा सीएम शिवराज ने घटना में मृत हुए लोगों के परिजनों को नौकरी दिए जाने का भी वादा किया है. उन्होंने कहा कि, "दिवंगत व्यक्तियों के आश्रित परिजनों को योग्यतानुसार शासकीय सेवा में लिया जाएगा."

  • रीवा मेडिकल कॉलेज और संजय ग़ांधी अस्पताल में पहुंचकर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया और घायलों के इलाज के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की।
    घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। हमारे घायल भाई-बहन शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ हों, यही प्रार्थना करता हूं। pic.twitter.com/7DUVFzOXxV

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.