ETV Bharat / state

तीन महीने से बेटे की तलाश में भटक रही एक मां, एसपी से लगाई गुहार - mother in search of son in sidhi

सीधी जिले में 14 साल के बेटे की एक मां अपने बेटे की तलाश में दो माह से दर-दर भटकने को मजबूर है. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी से मदद की गुहार लगाने पहुंची. महिला का कहना है उसके बेटे को दो युवक रोजगार दिलाने का झांसा देकर तीन महीने पहले मेरठ लेकर गए थे. तभी से उसका बेटा लापता है.

mother Seeking help from sidhi SP in search of her son
बेटे की तलाश में एसपी से मदद
author img

By

Published : Jan 1, 2020, 7:40 PM IST

सीधी| सीधी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन लेकर खड़ी यह महिला बहरी थाना के शरदा गांव की रहने वाली श्यामकली कोल है. महिला का आरोप है कि तीन महिने पहले गांव के ही यज्ञलाल कोल और रंगीले कोल उसके बेटे मनीष कोल को नौकरी का झांसा देकर मेरठ ले गया थे. उसके बाद तीन महीने से श्यामली की उसके बेटे से बात नही हुई हैं और वो लापता है.

बेटे की तलाश में एसपी से मदद

श्यामकली ने बताया एक महीने पहले दिल्ली से आरोपियों के कुछ साथी गांव लौटे तो तब उसने अपने बेटे के बारे में पूछा. लेकिन उन्होंने कोई जानकारी नही होने की बात कही. अब महिला ऐसी स्थिति मे दो महीने से बहरी थाना के चक्कर काट रही है. लेकिन श्याम कली की पुलिस भी कोई मदद नही कर रही है. बहरहाल श्याम कली पुलिस अधीक्षक से मदद मांगने के लिए पहुंची. वही इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को जांच के आदेश देकर पुलिस टीम को रवाना कर दिया है.

सीधी| सीधी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन लेकर खड़ी यह महिला बहरी थाना के शरदा गांव की रहने वाली श्यामकली कोल है. महिला का आरोप है कि तीन महिने पहले गांव के ही यज्ञलाल कोल और रंगीले कोल उसके बेटे मनीष कोल को नौकरी का झांसा देकर मेरठ ले गया थे. उसके बाद तीन महीने से श्यामली की उसके बेटे से बात नही हुई हैं और वो लापता है.

बेटे की तलाश में एसपी से मदद

श्यामकली ने बताया एक महीने पहले दिल्ली से आरोपियों के कुछ साथी गांव लौटे तो तब उसने अपने बेटे के बारे में पूछा. लेकिन उन्होंने कोई जानकारी नही होने की बात कही. अब महिला ऐसी स्थिति मे दो महीने से बहरी थाना के चक्कर काट रही है. लेकिन श्याम कली की पुलिस भी कोई मदद नही कर रही है. बहरहाल श्याम कली पुलिस अधीक्षक से मदद मांगने के लिए पहुंची. वही इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को जांच के आदेश देकर पुलिस टीम को रवाना कर दिया है.

Intro:एंकर--सीधी में 14 साल के बेटे की एक माँ अपने बेटे की तलाश में दो माह से दर दर भटकने को मजबूर है,आज पुलिस अधिक्षक कार्यालय में एसपी से मदद की गुहार लगाने पहुँची महिला ने बताया कि उसके बेटे को दो युवक रोजगार दिलाने के नाम पर तीन माह पहले मेरठ लेकर गए लेकिन उसकी कोई जानकारी नही मिल रही है,थाना में दो माह से लगातार जा रहे है लेकिन पुलिस भी नही सुन रही है,वही जिला पुलिस अधिकारी का कहना है कि टीम बना कर मेरठ भेजा जाएगा।और युवक की तलाश की जाएगी।Body:बाइस ओवर(1)-सीधी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन लेकर खड़ी यह महिला बहरी थाना के शरदा गांव की रहने वाली श्यामकली कोल है,महिला का आरोप है कि 3 माह पहले गांव के ही यज्ञलाल कोल और रंगीले कोल हमारे बेटे मनीष कोल को मेरठ दिल्ली यह कह कर ले गया कि वहाँ सेवफल के बगीचे में फलो को तोड़ने का काम दिलवा देगे 8 हजार माह वेतन मिलेगी और रहना खाना सब फ्री रहेगा,कर ले गए लेकिन 3 माह से गया तो आज तक कोई बातचीत नही हुई,वही एक माह पहले दिल्ली से आरोपियों के कुछ साथी गांव लौटे तो उनसे अपने बेटे के बारे में पूछा तो कहने लगा कि जाओ दिल्ली जाकर पता करो,हमे नही है कोई जानकारी,दो माह से बहरी थाना के चक्कर काट रहे लेकिन पुलिस भी कोई सहयोग नही कर रही है,इसलिए आज पुलिस अधीक्षक से मदद के लिए पहुँचे है।
वही इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि थाना प्रभारी को जांच के आदेश देकर मेरठ टीम भेजी जाएगी।
बाइट(1)श्याम कली कोल(पीड़िता)
बाइट(2)अंजुलता पटले(अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी )Conclusion:बहरहाल सीधी सहित अनेक ग्रामीण इलाकों में काम और महानगरो की चकाचौन्ध भरी जिंदगी देख कर नवजवान रोजगार की तलाश में चले तो जाते है लेकिन दलालों के चंगुल में फंस कर मानव तस्करी के शिकार हो जाते है,ऐसे में देखना होगा कि माँ की ममता के आगे पुलिस कब उसके बेटे की तलाश कर घर लाती है।।
पवन तिवारी etv भारत सीधी मप्र।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.