सीधी| सीधी के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदन लेकर खड़ी यह महिला बहरी थाना के शरदा गांव की रहने वाली श्यामकली कोल है. महिला का आरोप है कि तीन महिने पहले गांव के ही यज्ञलाल कोल और रंगीले कोल उसके बेटे मनीष कोल को नौकरी का झांसा देकर मेरठ ले गया थे. उसके बाद तीन महीने से श्यामली की उसके बेटे से बात नही हुई हैं और वो लापता है.
श्यामकली ने बताया एक महीने पहले दिल्ली से आरोपियों के कुछ साथी गांव लौटे तो तब उसने अपने बेटे के बारे में पूछा. लेकिन उन्होंने कोई जानकारी नही होने की बात कही. अब महिला ऐसी स्थिति मे दो महीने से बहरी थाना के चक्कर काट रही है. लेकिन श्याम कली की पुलिस भी कोई मदद नही कर रही है. बहरहाल श्याम कली पुलिस अधीक्षक से मदद मांगने के लिए पहुंची. वही इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को जांच के आदेश देकर पुलिस टीम को रवाना कर दिया है.