ETV Bharat / state

दो महीने से थाने के चक्कर काट रही रेप पीड़िता, अभी तक नहीं हुई आरोपी की गिरफ्तारी - भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष पर दुष्कर्म का आरोप

सीधी में एक रेप पीड़िता पिछले दो महीने से इंसाफ के लिए भटक रही है. पुलिस ने अब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है.

molestation-allegation-bjym-division-president-sidhi
दो महीने से न्याय के लिए भटक रही रेप पीड़िता
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 12:08 AM IST

सीधी। जिले में एक रेप पीड़िता अपने साथ हुई दरिंदगी की रिपोर्ट लिखवाने के लिए दो महीने लगातार थाने का चक्कर लगाती रही. एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपी खुलेआम घूम रहा है.

दो महीने से थाने के चक्कर काट रही रेप पीड़िता

घटना 4 अक्टूबर की है. दुष्कर्म पीड़िता के मुताबिक जब वो घर से बाहर जा रही थी. इसी दौरान गांव का ही एक युवक उसे जबरदस्ती खेत में ले गया, जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के करीबी रिश्तेदार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया. पीड़िता ने जब एसपी से गुहार लगाई, तब जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हो सका.

घटना को 2 महीने बीत चुके हैं बावजूद इसके अभी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि आरोपी भारतीय जनता युवा मोर्चा का मंडल उपाध्यक्ष है. जिससे राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस कार्रवाई करने से पीछे हट रही है.

वहीं एएसपी अंजुलता पटले ने कहा है कि, ऐसे मामलों में गिरफ्तारी का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस की एक टीम बनाकर आरोपी तलाश की जाएगी.

सीधी। जिले में एक रेप पीड़िता अपने साथ हुई दरिंदगी की रिपोर्ट लिखवाने के लिए दो महीने लगातार थाने का चक्कर लगाती रही. एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. आरोपी खुलेआम घूम रहा है.

दो महीने से थाने के चक्कर काट रही रेप पीड़िता

घटना 4 अक्टूबर की है. दुष्कर्म पीड़िता के मुताबिक जब वो घर से बाहर जा रही थी. इसी दौरान गांव का ही एक युवक उसे जबरदस्ती खेत में ले गया, जहां उसने युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता के करीबी रिश्तेदार ने बताया कि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया. पीड़िता ने जब एसपी से गुहार लगाई, तब जाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज हो सका.

घटना को 2 महीने बीत चुके हैं बावजूद इसके अभी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि आरोपी भारतीय जनता युवा मोर्चा का मंडल उपाध्यक्ष है. जिससे राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस कार्रवाई करने से पीछे हट रही है.

वहीं एएसपी अंजुलता पटले ने कहा है कि, ऐसे मामलों में गिरफ्तारी का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस की एक टीम बनाकर आरोपी तलाश की जाएगी.

Intro:एंकर-- सीधी में पुलिस की कार्यशैली से ना सिर्फ लोग परेशान हैं बल्कि महिलाएं भी परेशान है दुष्कर्म की शिकार एक महिला पिछले दो माह से आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भटक रही है आरोपी भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष है खुलेआम बेखौफ घूम रहा है वहीं इस मामले में पुलिस अधिकारी जल आरोपी की गिरफ्तारी की बात कह रहे हैं।


Body:वाइस ओवर(1) जिला कलेक्ट्रेट के सामने भटक रही यह महिला दुष्कर्म करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दफ्तरों के चक्कर काट रही है महिला का कहना है कि 4 अक्टूबर को वह शौच के लिए बाहर गई हुई थी तभी गांव का ही रमाशंकर गुप्ता आया और महिला को पकड़कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग आ गए तब तक आरोपी फरार हो चुका था मामले की शिकायत लेकर पथ रोला चौकी गए वहां रिपोर्ट नहीं लिखी गई मझौली थाना गए वहां भी रिपोर्ट यह कहकर नहीं लिखी गई कि महिला अधिकारी नहीं है मजबूरन पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंचे तब कहीं जाकर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया 2 माह बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहा है बताया गया है कि आरोपी भाजयुमो का मंडल उपाध्यक्ष है शायद इसलिए पुलिस फूंक-फूंक कर कदम रख रही है हालांकि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरोसा दिला रहे हैं कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा कुछ अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है।
बाइट(दुष्कर्म पीड़िता)।
बाइट(महिला का करीबी)
बाइट(3)अंजुलता पटले(asp सीधी)


Conclusion:बहरहाल 2 माह से भटक रही महिला को अब तक न्याय की उम्मीद में अधिकारियों के चक्कर काट चुकी है आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं ऐसे में देखना होगा कि शिकायत के बाद पुलिस आरोपी को कब तक सलाखों के पीछे भेजने में कामयाब हो पाती है।
पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.