ETV Bharat / state

सीधी : विधवा महिला की जमीन पर दबंगों ने किया कब्जा, पुलिस पर लगाए मारपीट के आरोप - थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार

सीधी जिले के जमोडी पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है, जहां एक गांव में विधवा महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन पर गांव के दो लोग जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं, इसके बाद भी पुलिस उनके घर में घुसकर बहू, बेटी और घर के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट करती है. ऐसे में उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है.

Widow woman
विधवा महिला
author img

By

Published : Jul 31, 2020, 9:59 AM IST

Updated : Jul 31, 2020, 11:10 AM IST

सीधी। जिले के जमोडी पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है, जहां एक गांव में विधवा महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन पर गांव के दो लोग जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं. मामला राजस्व विभाग का है, लेकिन पुलिस ने विधवा महिला के घर में घुसकर बहू, बेटी और घर के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की है. साथ ही पुलिस ने पीड़ितों को बेहोशी की हालत में थाने में बंद कर दिया. जिसके बाद अब पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है.

विधवा महिला पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय

गरीब महिला की जमीन पर कब्जा

जमोडी थाना प्रभारी आए दिन किसी ना किसी मामले को लेकर विवादों में रहते हैं. इसके बावजूद भी अधिकारी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र की जनता नाराज दिखाई दे रही है. इस बार थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने जातिवाद को लेकर एक पक्षीय कार्रवाई की है. मामले में पीड़ित विधवा ने आरोप लगाया है कि डेमहा गांव के कुशल कुमार सिंह और धीरेश प्रताप सिंह दोनों ही उनके रिश्ते में आते है और उनकी जमीन पास-पास में है. ऐसे में दोनों व्यक्तियों ने दो साल से उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है.

थाना प्रभारी की दंबगई

पीड़ित महिला ने कहा कि ये मामला राजस्व विभाग का है, इसके बाद भी पुलिस जबरन घर में घुस कर मारपीट करती है. उन्होंने कहा कि कुशल सिंह और धीरेश प्रताप सिंह की झूठी रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर परिवार वालों को जेल भेज रही है, जिसे लेकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के पास गुहार लगाई है. पीड़ित महिला के पड़ोसी अजय सिंह ने बताया कि जब से अभिषेक थाना प्रभारी जमोडी आए हैं, तब से दबंगों ने दूसरों की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है, लेकिन आला अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि जमीन विवाद पर दोनों पक्षों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाती है, जिससे दोनों पक्ष आपस में विवाद खड़े ना करें. वहीं पुलिस के आला अधिकारी ने विधवा महिला को निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.

सीधी। जिले के जमोडी पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है, जहां एक गांव में विधवा महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जमीन पर गांव के दो लोग जबरदस्ती कब्जा कर रहे हैं. मामला राजस्व विभाग का है, लेकिन पुलिस ने विधवा महिला के घर में घुसकर बहू, बेटी और घर के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की है. साथ ही पुलिस ने पीड़ितों को बेहोशी की हालत में थाने में बंद कर दिया. जिसके बाद अब पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगाई है.

विधवा महिला पहुंची पुलिस अधीक्षक कार्यालय

गरीब महिला की जमीन पर कब्जा

जमोडी थाना प्रभारी आए दिन किसी ना किसी मामले को लेकर विवादों में रहते हैं. इसके बावजूद भी अधिकारी थाना प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र की जनता नाराज दिखाई दे रही है. इस बार थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने जातिवाद को लेकर एक पक्षीय कार्रवाई की है. मामले में पीड़ित विधवा ने आरोप लगाया है कि डेमहा गांव के कुशल कुमार सिंह और धीरेश प्रताप सिंह दोनों ही उनके रिश्ते में आते है और उनकी जमीन पास-पास में है. ऐसे में दोनों व्यक्तियों ने दो साल से उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है.

थाना प्रभारी की दंबगई

पीड़ित महिला ने कहा कि ये मामला राजस्व विभाग का है, इसके बाद भी पुलिस जबरन घर में घुस कर मारपीट करती है. उन्होंने कहा कि कुशल सिंह और धीरेश प्रताप सिंह की झूठी रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर परिवार वालों को जेल भेज रही है, जिसे लेकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक के पास गुहार लगाई है. पीड़ित महिला के पड़ोसी अजय सिंह ने बताया कि जब से अभिषेक थाना प्रभारी जमोडी आए हैं, तब से दबंगों ने दूसरों की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया है, लेकिन आला अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

इस मामले में पुलिस का कहना है कि जमीन विवाद पर दोनों पक्षों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाती है, जिससे दोनों पक्ष आपस में विवाद खड़े ना करें. वहीं पुलिस के आला अधिकारी ने विधवा महिला को निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.

Last Updated : Jul 31, 2020, 11:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.