सीधी। जिले में सभी शासकीय, अशासकीय स्कूल समेत सभी विभागों में ध्वजारोहण कर धूम-धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया. शहर के छत्रसाल स्टेडियम में मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली.
साथ ही मुख्यमंत्री के नाम का संदेश वाचन किया. मंत्री कमलेश्वर पटेल ने रंग-बिरंगे गुब्बारों को आसमान में छोड़ा, कर्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्रओं ने भी भाग लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं. इस मौके पर प्रभारी कलेक्टर समेत सभी विभाग प्रमुख और आम जन मौजूद रहे.