सीधी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल बस दुर्घटना में घायलों से मिलने जिला अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने घायलों से हालचाल जाना. मंत्री ने कहा कि ऐसी दुर्घटनाएं रोकने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि बलात्कारियों पर सरकार सख्ती से पेश आएगी और इसके लिए सरकार ने दिशा-निर्देश दे दिए हैं.
मंत्री कमलेश्वर पटेल ने जिला अस्पताल पहुंचकर बस दुर्घटना में घायल लोगों का हालचाल पूछा. डॉक्टरों से सलाह-मशवरा कर घायलों का इलाज सही ढंग से कराए जाने की हिदायत दी. मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि जिला परिवहन विभाग को बसों का परमिट देते समय सघनता से जांच कर लेनी चाहिए. उसके बाद ही अनुमति देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में हो रही दुर्घटनाओं को लेकर सरकार को गंभीरता से सोचने की आवश्यकता है. कहीं न कहीं जिला परिवहन की लापरवाही की वजह से सड़क हादसे हो रहे हैं.