सीधी। जिला आस्पताल में इलाज के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई, जबकि बच्चा बिल्कुल सुरक्षित बताया जा रहा है. महिला की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने महिला का शव रखकर जिला अस्पताल के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान परिजनों इसके लिए एक महिला चिकित्सक और अस्प्ताल प्रबंधक को जिम्मेदार ठहराया है.
परिजनों के मुताबिक गुरुवार दोपहर महिला को उपचार के लिये चुरहट के सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र लाया था, जहां अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे सीधी जिला अस्पताल के लिए भेज दिया. जहां अस्पताल की डॉक्टर दीपक रानी ने महिला के परिजनों से पैसे मांगें. परिजनों ने 4 हजार रुपये डॉक्टर को दे दिए. जिसके बाद महिला को ऑपरेशन के लिए ले जाया गया, लेकिन ऑपरेशन करने के दौरान ही महिला की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि महिला डॉक्टर ने अपने आप को बचाने के लिए महिला को रीवा के जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि महिला डॉक्टर दीपक रानी की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है. वहीं परिजन अब इस मामले में आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.