सीधी। जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र से खुदखुशी करने का मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने देर रात 2 बजे अपने आप को आग के हवाले कर दिया. आग लगने से व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हादसे की सूचना लगते ही थाना प्रभारी पवन सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. मृतक की पहचान मल्लू अंसारी के रूप में हुई है, जो हटवा बरहा टोला का निवासी था. मृतक की उम्र 17 साल बताई जा रही है.
अभी तक परिजनों ने भी कोई कारण नहीं बताया है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, परिजनों से पूरे मामले की पूछताछ कर कारणों का पता लगाया जा रहा है.