सीधी। उत्तर प्रदेश में राज्य परिषद अध्यक्ष की हत्या के विरोध में अधिवक्ता संघ लामबंद होकर कर कलमबंद हड़ताल पर हैं. अधिवक्ता संघ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. अधिवक्ता संघ ने अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु मध्य प्रदेश कानून बनाने की मांग की है.
दरअसल उतर प्रदेश में राज्य परिषद अध्यक्ष तरबेज यादव की न्यायालय परिसर के भीतर गोली मार कर हत्या कर दी गई. जिसे लेकर अधिवक्ताओं में खौफ का माहौल है. अधिवक्ताओं का कहना है अपराधियों में कानून का खौफ नहीं रहा, सरेराह अपराधियों ने गोली मार दी जिसकी हम निंदा करते हैं.
सीधी जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ने बताया कि जबलपुर राज्य अधिवक्ता संघ के आह्वान पर विरोध कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश जैसी घटना हमारे मध्यप्रदेश में न हो ऐसा कानून बनाया जाए ताकि हथियार लेकर कोई न्यायलय परिसर के भीतर न घुस पाए.