भिंड। लहार के नवागत एसडीएम आरए प्रजापति ने आलमपुर की संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया. सबसे पहले उन्होंने लहार नगर पालिका कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां पर नपा सीएमओ नहीं मिले, जिसके बाद उन्होंने उनको फोन लगाकर आगे से बिना सूचना दिये कार्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिये हैं, साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये वाटर कूलर की जगह मटकों की प्याऊ लगवाकर लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. नगर पालिका कार्यालय के सामने सुअरों के झुण्ड देख उन्होंने नगर पालिका बाबू शिवशंकर जाटव को इस समस्या से कस्बे को तत्काल राहत दिलाने के निर्देश दिये हैं.
स्थानीय निवासी हरिओम राठौर ने वार्ड नं एक में निर्मित राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर पार्क के आसपास अतिक्रमण की शिकायत भी एसडीएम से की, जिस पर उन्होंने नायब तहसीलदार राजेंद्र मोर्य को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिये हैं, उसके बाद उन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर, अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का भी निरीक्षण किया, जहां पर छात्रावास अधीक्षक अनुपस्थित पाये गये.
एसडीएम ने वहां पर क्वॉरेंटाइन किये लोगों से व्यवस्थाओं का हाल जाने और नगर पालिका बाबू को उनके लिए उचित व्यवस्थाएं करने और मनपसंद सब्जियां खिलाने के निर्देश दिये. साथ ही एसडीएम ने शासकीय उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण कर किसानों से व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली. वहीं हम्मालों को भी कोरोना से खुद को बचाने के निर्देश दिए, साथ ही केंद्र प्रभारी को केंद्र पर आने वाले सभी लोगों को साबुन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान एसडीएम के साथ आलमपुर थाना प्रभारी के साथ नगर पालिका कर्मचारी भी मौजूद रहे.