सीधी। जिले के सिहावल विधानसभा क्षेत्र के मोहरिया गांव से बुधवार को ग्रामीण कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने बताया कि साल भर उन्होंने पीसीसी सड़क और भवन में मजदूरी की थी लेकिन अभी तक उसका भुगतान नहीं मिला है.
वहीं सरपंच सचिव ने गुमराह कर पैसे आहरण कर लिए हैं. ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव की मिलीभगत से ग्रामसभा कागजातों में आयोजित हो जाती है. फर्जी दस्तखत कर बैठक कर ली जाती है, जिसके चलते ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को किसी भी योजना की जानकारी नहीं मिलती.
वहीं इस मामले में जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों की शिकायत मजदूरी ना मिली की है. साथ ही ग्राम सभा ना होने की शिकायत भी की गई है. जल्द ही मजदूरों का भुगतान किया जाएगा और जिला स्तर सी टीम गठित कर ग्राम पंचायत भेजी जाएगी.