ETV Bharat / state

1200 करोड़ की लागत से बनने वाला NH-39 का काम अब भी अधूरा, कंपनी ने बीच में ही छोड़ा काम - MP NEWS

झांसी-रांची नेशनल हाईवे को फोर लाइन में तब्दील करने का कार्य बीच भंवर में अटक गया है, पिछले छह साल पहले पास हुआ टेंडर पर 800 करोड़ रुपये खर्च हो चुका है. लेकिन अब हैदराबाद की कंपनी टेक्नो यूनिक ने बीच में छोड़ दिया है बीच भवर में अटका NH 39

बीच भंवर में अटका NH 39
author img

By

Published : Apr 4, 2019, 12:45 PM IST

सीधी। बीजेपी सरकार का सपना झांसी-रांची नेशनल हाईवे को फोर लाइन में तब्दील करने का था, लेकिन अब ये सपना अधूरा नजर आ रहा है. हालांकि 6 साल पहले फोरलेन बनाने का कॉन्ट्रैक्ट हैदराबाद की टेक्नो यूनिक कंपनी को मिला था, लेकिन कंपनी ने इस काम को पिछले महीने ही अधूरे में छोड़ दिया है. इसकी वजह से NH-39 का काम अधर में लटक गया है. सड़क में अभी एक तरफ की साइड ही बन पाई है, वहीं गोपद नदी पर सेतु बनाने का काम भी अधूरा है. इसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं.

बीच भंवर में अटका NH 39

बताया जा रहा है कि इस सड़क का का टेंडर 12 सौ करोड़ रुपए में हुआ था, जिसमें से करीब 800 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं, लेकिन अभी तक सड़क पूरी तरह से बन नहीं पाई है और न ही सेतु बना है. जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे भी हो रहे हैं. सीधी से सिंगरौली का रास्ता मात्र 2 घंटे का है, लेकिन लोगों को 4 से 5 घंटे का सफर तय करना होता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि धूल, गड्ढे, अधूरी सड़क 6 साल से बन रही है, जबकि इसे 2015 में पूरा हो जाना था.
इधर इस मामले में कांग्रेस के ग्रामीण विकास पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी ने 6 साल के निर्माण को पूरा नहीं कराया है और हैदराबाद की कंपनी काम छोड़कर इसलिए भाग गई है कि उन्हें मालूम है कि कांग्रेस सरकार गड़बड़ी करने वालों को छोड़ेगी नहीं.

सीधी। बीजेपी सरकार का सपना झांसी-रांची नेशनल हाईवे को फोर लाइन में तब्दील करने का था, लेकिन अब ये सपना अधूरा नजर आ रहा है. हालांकि 6 साल पहले फोरलेन बनाने का कॉन्ट्रैक्ट हैदराबाद की टेक्नो यूनिक कंपनी को मिला था, लेकिन कंपनी ने इस काम को पिछले महीने ही अधूरे में छोड़ दिया है. इसकी वजह से NH-39 का काम अधर में लटक गया है. सड़क में अभी एक तरफ की साइड ही बन पाई है, वहीं गोपद नदी पर सेतु बनाने का काम भी अधूरा है. इसके कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं.

बीच भंवर में अटका NH 39

बताया जा रहा है कि इस सड़क का का टेंडर 12 सौ करोड़ रुपए में हुआ था, जिसमें से करीब 800 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं, लेकिन अभी तक सड़क पूरी तरह से बन नहीं पाई है और न ही सेतु बना है. जिसके चलते आए दिन सड़क हादसे भी हो रहे हैं. सीधी से सिंगरौली का रास्ता मात्र 2 घंटे का है, लेकिन लोगों को 4 से 5 घंटे का सफर तय करना होता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि धूल, गड्ढे, अधूरी सड़क 6 साल से बन रही है, जबकि इसे 2015 में पूरा हो जाना था.
इधर इस मामले में कांग्रेस के ग्रामीण विकास पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी ने 6 साल के निर्माण को पूरा नहीं कराया है और हैदराबाद की कंपनी काम छोड़कर इसलिए भाग गई है कि उन्हें मालूम है कि कांग्रेस सरकार गड़बड़ी करने वालों को छोड़ेगी नहीं.

Intro:एंकर--भाजपा सरकार की मंशानुरूप झांसी रांची नेशनल हाइवे सड़क की दुर्दशा सुधारने और फोर लाइन में तब्दील करने के लिए छह साल पहले 12 सौ करोड़ रुपये का कॉन्टेक्ट टेक्नो यूनिक कम्पनी को मिला था,जिसमे कम्पनी ने बीच मे ही काम छोड़ कर भागना पड़ा,जिससे सड़क आज भी अधूरी रह गयी,गोपद नदी में बन रहा सेतु सहित अनेक छोटे पुल अधूरे है,जिसकी वजह से आये दिन हादसे देखने को मिल रहे है।वही कांग्रेस भाजपा पर आरोप मढ़ रही है।



Body:वाइस ओवर(1)-सीधी से सिंगरौली तक बनने वाली एन एच 39 झांसी रांची सड़क कहलाती है,जिसको फोर लाईन सडक में तब्दील करने के लिए हैदराबाद की टेक्नो यूनिक कम्पनी छह साल तक तो काम किया,फिर एक माह पहले भाग गई,जिसकी वजह से एन एच सड़क का काम अधर में लटक गया,सड़क में अभी एक तरफ की साइड ही बन पाई है,वही गोपद नदी पर सेतु बनाने का काम भी अधर में लटक गया, बताया जाता है कि इस सड़क का टेंडर 12 सौ करोड़ का हुआ था,जिसमे लगभग 8 सौ करोड़ रुपये का खर्च हुआ है,सड़क पूरी तरह से नही बनी न ही सेतु जिसके चलते आये दिन सड़क हादसे भी हो रहे,जगह जगह गद्दों की वजह से वाहनो में टूट फुट हो रही है,सीधी से सिंगरौली का रास्ता मात्र 2 घण्टे का है लेकिन 4 से पांच घण्टे लगते है,तमाम समस्याओं को लेकर स्थानीय लोगो का कहना है कि धूल,गड्ढे,अधूरी सड़क छह साल से बन रही है,जबकि इसे 2015 में कंप्लीट हो जाना था अब तो ठेकेदार ही कम्पनी लेकर भाग गया।
बाइट(1)अजय (स्थानीय)
बाइट(2)शिवराम (स्थानीय)
वाइस ओवर(2)वही इस मामले में कांग्रेस के ग्रामीण विकास पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को पता था, की कांग्रेस की सरकार आते ही भाग जायेगे,भाजपा का ऐसा कोई काम नही जो अधूरा नही है,पूछने पर की सरकार सड़क सुधारने के लिए क्या कर रही तो जवाब में मंत्री जी ने कहा गांव गांव को सड़कों से जोड़ा जाएगा।
बाइट(3)कमलेश्वर पटेल(मप्र शासन ग्रामीण विकास पंचायत मंत्री)


Conclusion:बहरहाल सीधी सिंगरौली सडक बनने का सपना इन दोनों जिलों के लोगों ने देखा होगा लेकिन आज छह सात साल से बन रही सड़क आज भी अधूरी है,सेतु अधूरा होने की वजह से आये दिन हादसे हो रहे है लोगो की जान जा रही है किसी का भाई किसी का बेटा किसी का पिता,बेमौत मारे जा रहे देखना होगा कि आखिर कब तक सड़क बनाने के लिए सरकार की आंख खुलती है।
पवन तिवारी etv भारत सीधी मप्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.