सीधी। जिले के हर गांव में पानी की किल्लत को देखते हुए हेंडपंप खोदे गए हैं, ताकि ग्रामीणों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े, लेकिन चुरहट ब्लॉक में अनेक गांवों में इन दिनों पीने के पानी की परेशानी बढ़ गई है और गांव में लगे 4 हैंडपंपों में से एक ही हैंडपंप से पानी निकल रहा है, जिससे ग्रामीणों की समस्या बढ़ती जा रही है.
इसे देखते हुए ग्रामिणों ने पीएचई विभाग से शिकायत भी की है, लेकिन कोई भी अधिकारी इनकी बात नहीं सुनता है. जहां ग्रामीण महिलाओं ने बताया की एक-दो महीने से नल खराब पड़ा है, जिसकी वजह से उन्हें दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है.
बहरहाल सीधी जिले के अनेक गांवों में पानी की किल्लत गर्मियों में के मौसम में बढ़ जाती है, कहीं लोग नाले का पानी पीते हैं तो कहीं गड्ढे में भरा पानी पीने को मजबूर हो जाते हैं, ऐसे में देखना होगा की प्रशासन ग्रामीणों की परेशानी को कब तक दूर कर पाता है.