सीधी। जिले में मानवता फिर शर्मसार हुई है, जहां एक बुजुर्ग महिला की मौत के बाद उसके शव को घर ले जाने के लिए परिजन परेशान होते रहे, जब उन्हें शव वाहन नहीं मिला तो महिला के शव को कंधे पर ही अपने घर ले गए.
मामला सीधी जिला अस्पताल का है, जहां जमीन पर गिर जाने के कारण घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. घायल महिला को इलाज के लिए जब जिला अस्पताल लाया गया तब एक डॉक्टर ने उसे रीवा ले जाने के लिए कह दिया तो वहीं दूसरे डॉक्टर ने उसका इलाज शुरू कर दिया. इलाज के नाम पर महिला को दो सलाइन लगाईं और इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
महिला की मृत्यु हो जाने के बाद उसके परिजनों ने शव को ले जाने के लिए वाहन की मांग की, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने शव वाहन खाली न होने की बात कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया, जिससे मजबूर होकर परिजन स्ट्रेचर पर शव को लिटाकर अपने कंधे पर रखकर ही घर की ओर रवाना हो गए.
सीधी जिला चिकित्सालय की लापरवाही लगातार सामने आ रही है, यहां खून की नहीं देने की वजह से मरीजों की मौत हो रही है तो कहीं शव के लिए एंबुलेंस उपलब्ध न कराने की वजह से परिजन कंधे पर ही कई किलोमीटर शव ले जाने को मजबूर हैं.