सीधी। जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे. जिला परिवहन विभाग की लापरवाही की वजह से आए दिन हो रहे हादसे ने स्कूल जा रहे एक छात्र की जान ले ली. अमिलिया थाना क्षेत्र के सुड़वार गांव में तेज रफ्तार बस ने छात्र को अपनी चपेट में ले लिया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई.
गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम
शराब के नशे में चालक बस चला रहा था, जिसके चलते छात्र की मौत हो गई. दुर्घटनास्थल पर गुस्साएं ग्रामीणों ने सड़क जाम कर लगा दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश देकर मामले की जांच शुरू करने की बात कही.
सीधी में लगातार हादसे हो रहे हैं. जिला परिवहन विभाग की लापरवाही की वजह से अनफिट बसें बेखौफ होकर सड़क पर जा रही है, जिसकी रोकथाम करना जरूरी है.