सीधी। सीधी में हुए बस हादसे में अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है. हादसे की समीक्षा करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी पहुंचे. सीएम शिवराज ने मृतक परिवारों से मुलाकात की और उसके बाद सीधी कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली. सीएम ने बैठक में सीधी RTO (क्षेत्रीय परिवहन ऑफिसर), MPRDC (मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन) के GM और AGM को निलंबित किया.
- 3 अधिकारी निलंबित
सीधी बस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी कलेक्ट्रेट कार्यालय में ली बैठक. इस बैठक में सीएम ने बाद सीधी RTO एसपी दुबे, MPRDC के GM और AGM को निलंबित किया. सीएम शिवराज ने माना कि रोड मेंटेनेंस को लेकर सीएम ने एमपीआरडीसी के अधिकारियों से लापरवाही हुई है. जिसके चलते तीन अधिकारियों को निलंबित किया है.
- साहसी कार्य करने वालों को किया जाएगा पुरस्कृत
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक के दौरान कहा कि घटना हृदय विदारक है. मैं अंदर से व्यथित हूं. मैं बेहद गंभीरता से ले रहा हूं. जिन अधिकारियों ने लापरवाही की है उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है. वहीं जिन्होंने बचाव कार्य में साहस दिखाया है उनको पुरस्कृत किया जाएगा. नहर में घायलों के बचाव कार्य में लगे शिवरानी और सत्येंद्र शर्मा को पुरस्कार स्वरूप 5 लाख रुपए की राशी दी जाएगी.
'लापरवाही की सड़क' पर 'सीधी मौत'
- सीएम शिवराज ने किया ट्वीट
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में हादसे के जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा. इस संबंध में सीएम शिवराज ने ट्वीट कर भी जानकारी दी. रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के जीएम और आरटीओ विभाग के अधिकारी को निलंबित किया जाएगा. सीएम शिवराज ने कहा कि सीधी में छुहिया घाटी सहित तीन सड़कें बनाई जाएगी.