सीधी। इन दिनों मध्यप्रदेश में सूरज आग उगल रहा है. हालात ये हैं कि चिलचिलाती धूप से सड़कें सूनी नजर आ रही हैं. शहर के लोग गर्मी से बचने के लिये तरह-तरह के जतन कर रहे हैं. कोई तौलिया से बच रहा है तो कोई दुपट्टा डालकर सड़कों पर चल रहा है. दूसरी बड़ी समस्या जलसंकट की है.
भीषण गर्मी से जल संकट गहरा गया है. जिले में कई जगहों पर लोग पानी के लिये भटक रहे हैं. लोगों का कहना है कि वह गर्मी से बचने के लिये शीतल जल, फल फ्रूट, आइक्रीम, कुल्फी, गन्ने का रस, जूस आदि का सेवन कर रहे हैं. शहर में तापमान 41-45 डिग्री तक पहुंच रहा है. लोग आशंका जता रहे हैं कि आने वाले वक्त में और भीषण गर्मी हो सकती है.
गर्मी बढ़ने से लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. शहर में पानी के लिए लोग लाइन लगाकर खड़े होते हैं, हालांकि कुछ समाजसेवी लोगों ने जगह-जगह प्याऊ का इंतजाम जरूर किया है, जिससे राहगीरों को कुछ हद तक प्यास बुझाने की राहत से निजात मिल जाती है.