ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बेरोजगारों से लोन के नाम पर ठगी - central bank of india sidhi

सीधी में एक ठगी का मामला सामने आया है जिसमें बेरोजगार युवकों ने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 5 लाख के लोन के लिए अपलाई किया था. जोकि पास होने के बाद भी उनके खाते में पैसा नहीं आया.

ठगी के शिकार हुए बेरोजगार युवक
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 11:50 PM IST

सीधी। जिले में बेरोजगारों के नाम पर बैंक से लोन निकालने का मामला सामने आया है. जहां जिले के बेरोजगार युवकों ने उद्योग धंधे के लिए प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन के लिए बैंक में अप्लाई किया था, लेकिन वो ठगी का शिकार हो गए. पीड़ितों ने आईजी से शिकायत की है जहां आईजी ने पूरे सबूतों के साथ युवकों को पेश होने की बात कही है.

ठगी के शिकार हुए बेरोजगार युवक


ठगी का शिकार हुए कमलेश सिंह ने बताया कि व्यापार करने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक सीधी से प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 5 लाख के लोन के लिए अपलाई किया था. सारे दस्तावेज जमा करने के बाद भी पैसा हाथ में नहीं आया. वहीं लोन पास होने के बाद भी उन्हें जानकारी दी गई की लोन पास नहीं हुआ है. कुछ दिनों बाद पता लगा की लोन हो गया है वो भी 25 लाख रुपए का.


पीड़ित ने बताया मामले की शिकायत करने जब थाना जाते हैं तो सबूत जैसे की पासबुक नोटिस, बैंक खाता नंबर मांगे जाते है. सारे कागजात गगन सिंह नाम के युवक के पास हैं और मांगने पर वो जान से मारने की धमकी देता है. जिसकी शिकायत पीड़ितों ने आईजी से की है.


वहीं आईजी का कहना है कि पीड़ितों के पास कोई पुख्ता प्रमाण नहीं होने के चलते 420 के मामले में कार्रवाई करने में दिक्कत हो रही हैं. आईजी ने कलेक्टर तक बात पहुंचाने की बात कहीं है साथ ही युवकों से सारे सबूत सामने पेश करने को भी कहा हैं .

सीधी। जिले में बेरोजगारों के नाम पर बैंक से लोन निकालने का मामला सामने आया है. जहां जिले के बेरोजगार युवकों ने उद्योग धंधे के लिए प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन के लिए बैंक में अप्लाई किया था, लेकिन वो ठगी का शिकार हो गए. पीड़ितों ने आईजी से शिकायत की है जहां आईजी ने पूरे सबूतों के साथ युवकों को पेश होने की बात कही है.

ठगी के शिकार हुए बेरोजगार युवक


ठगी का शिकार हुए कमलेश सिंह ने बताया कि व्यापार करने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक सीधी से प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 5 लाख के लोन के लिए अपलाई किया था. सारे दस्तावेज जमा करने के बाद भी पैसा हाथ में नहीं आया. वहीं लोन पास होने के बाद भी उन्हें जानकारी दी गई की लोन पास नहीं हुआ है. कुछ दिनों बाद पता लगा की लोन हो गया है वो भी 25 लाख रुपए का.


पीड़ित ने बताया मामले की शिकायत करने जब थाना जाते हैं तो सबूत जैसे की पासबुक नोटिस, बैंक खाता नंबर मांगे जाते है. सारे कागजात गगन सिंह नाम के युवक के पास हैं और मांगने पर वो जान से मारने की धमकी देता है. जिसकी शिकायत पीड़ितों ने आईजी से की है.


वहीं आईजी का कहना है कि पीड़ितों के पास कोई पुख्ता प्रमाण नहीं होने के चलते 420 के मामले में कार्रवाई करने में दिक्कत हो रही हैं. आईजी ने कलेक्टर तक बात पहुंचाने की बात कहीं है साथ ही युवकों से सारे सबूत सामने पेश करने को भी कहा हैं .

Intro:एंकर- सीधी में बेरोजगारों के नाम पर बैंक से लोन निकालने का मामला सामने आया है जहां जिले के बेरोजगार युवकों ने उद्योग धंधे के लिए प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत लोन के लिए बैंक से अप्लाई किया था लेकिन ठगी का शिकार कर युवकों को चूना लगाया गया है वहीं पीड़ितों ने आज पुलिस के अधिकारी आईजी से शिकायत की है जहां आईजी नहीं पूरी सबूतों के साथ युवकों को पेश होने की बात कही है।


Body:वाइस ओवर(1)--सीधी में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाएं गरीबों को लाभ दिलाने की जगह उन्हें ठगा जा रहा है ऐसा ही एक मामला आज सामने आया है जहां बेरोजगारों और दिव्यांग युवकों को रोजगार के नाम पर चुना लगाया गया है उन्हीं में से एक विकलांग युवक कमलेश सिंह ने बताया कि हमने धंधा करने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक सीधी से प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ₹25 लाख का लोन निकल गया लेकिन पैसा एक भी हाथ में नहीं आया सारी दस्तावेज दिए गए लेकिन लोन का पैसा या कोई धंधा करने के लिए सामग्री उपलब्ध नहीं कराई गई और बैंक से लोन की किस्त अदा करने का नोटिस थमा दिया गया पीड़ित कमलेश ने बताया कि उसने प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत सेंट्रल बैंक से 5,लाख का लोन का अप्लाई किया था लेकिन 25,लाख रुपए निकाल लिए गए बिचौलिया गगन सिंह चौहान और बैंक मैनेजर की मिलीभगत कर गोलमाल कर दिया गया और सारे पैसे गगन ने हड़प गया ऐसा एक युवक ही नहीं जिले में कई बेरोजगार युवकों को बैंक या बिचौलियों द्वारा दस्तावेज जमा कर हेरा फेरी की जा रही है पीड़ित ने बताया कि इस मामले में जो हम शिकायत करने जाते है,तो थाना में सबूत मांगा जाता है,जबकि सबूत जैसे पासबुक नोटिस बैंक खाता आदि कागजात गगन सिंह रखा हुआ है जो मांगने पर भी नहीं दे रहा है उल्टा जान से मारने की धमकी देता है पीड़ितों ने इसकी शिकायत आईजी चंचल शेखर से की है,आईजी का कहना है कि पीड़ितों के पास ऐसा कोई पुख्ता प्रमाण नहीं है और ना ही दे पा रहे हैं जिसकी वजह से ऐसे 420 के मामले में कार्रवाई करने में मुश्किलें होती है हालांकि हमने कलेक्टर तक बात पहुंचाने की बात की है और युवकों से बोला गया है कि सारे सबूत पुलिस के सामने पेश करें।
बाइट(1)कमलेश सिंह(पीड़ित युवक)
बाइट(2)चंचल शेखर(आईजी)।



Conclusion:बहरहाल जिले में ऐसे अनेक बेरोजगारों को लोन के नाम पर कंगाल किया गया है इस मामले में यदि गंभीरता से जांच हो जाए तो जिले में प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना में बड़ा घोटाला सामने आ सकता है जरूरत है बेरोजगार युवकों को था उचित न्याय दिलाने की और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने की ऐसी में देखना होगा कि पुलिस क्या कुछ कार्यवाही करती है।
पवन तिवारी etv भारत सीधी मप्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.