सीधी। शासकीय संजय गांधी कॉलेज और शासकीय कन्या महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को रोजगार देने के लिए शासन ने पहल करते हुए रोजगार मेले का आयोजन किया. ये रोजगार मेला दो दिवसीय है. जहां देश की 23 कंपनियों ने छात्र-छात्राओं का चयन किया है. कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने भी मेले में पहुंचकर रोजगार मेले का जायजा लिया.
मेले में अलग-अलग कंपनी के स्टाल लगाए गए थे, जिससे बेरोजगारों में अच्छा खासा उत्साह दिखाई दे रहा था. इन छात्रों का कहना है कि रोजगार मेले से देश से बेरोजगारी दूर होती है, कलेक्टर ने कहा कि अभी 23 कंपनियां रोजगार के लिए सीधी आईं हैं, जिनमें 800 छात्रों का पंजीयन किया गया है. 10 लड़कों को जॉइनिंग लेटर दे दिया गया है, बाकी के लेटर अंडर प्रोसेस में है.