ETV Bharat / state

सीधी में हाथियों का तांडव, वृद्ध सहित तीन लोगों को पैर से रौंदा, दर्दनाक मौत

सीधी जिले में हाथियों का कहर देखने को मिला. जहां गजराज ने एक घर को निशाना बनाते हुए तीन लोगों को मौत की नींद सुला दिया.

Orgy of elephants in Sidhi
सीधी में हाथियों का तांडव
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 10:13 AM IST

सीधी। बीती रात जिले के वनांचल में हाथियों का तांडव देखने को मिला. जहां गजराज ने बुजुर्ग सहित दो बच्चों को पैरों से रौंद डाला. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का आरोप है कि संजय गांधी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि टाइगर रिजर्व के अधिकारी कभी भी क्षेत्र में दौरा नहीं करते और न सही तरीके से मॉनिटरिंग करते हैं. नतीजन तीन लोग काल के गाल में समा गए.

painful death
दर्दनाक मौत

प्रशासन की नाकामी तीन जिंदगियों पर पड़ी भारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीधी जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड कुसुमी में संजय टाइगर रिजर्व के बफर जोन क्षेत्र में लगातार हाथियों का तांडव जारी है. जहां हाथियों ने लगातार ग्रामीण क्षेत्रों को अपना शिकार बनाया हुआ है. अभी हाल ही में एक आदिवासी बच्ची को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया था. बीती रात हाथियों ने कुसमी विकासखंड के खैरी ग्राम में दो बच्चों और एक वृद्ध को कुचल कर मार दिया. जानकारी के अनुसार पिछले साल भी हाथियों ने काफी क्षति पहुंचाई थी, वहीं एक बार फिर से ग्राम खैरी में राम बहोर यादव के दो बच्चे सहित एक बुजुर्ग को हाथियों ने कुचल कर मार डाला.

Sanjay Tiger Reserve
संजय टाइगर रिजर्व

फिर 'अ'मंगल: तेज रफ्तार कार टैंकर से टकराई, 6 छात्रों की मौत

हाथियों का तांडव जारी

पिछले 4 दिनों में यह दूसरी घटना है.जब गजराज ने अपना तांडव दिखाया है. पहले तो सिर्फ खेत ही बर्बाद करते थे, पर अब घर और लोगों को भी अपना शिकार बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब देखने वाली बात है कि वन अमला इन हाथियों पर कब तक लगाम लगा पाता है.

सीधी। बीती रात जिले के वनांचल में हाथियों का तांडव देखने को मिला. जहां गजराज ने बुजुर्ग सहित दो बच्चों को पैरों से रौंद डाला. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का आरोप है कि संजय गांधी टाइगर रिजर्व के अधिकारियों की लापरवाही से यह हादसा हुआ है. ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि टाइगर रिजर्व के अधिकारी कभी भी क्षेत्र में दौरा नहीं करते और न सही तरीके से मॉनिटरिंग करते हैं. नतीजन तीन लोग काल के गाल में समा गए.

painful death
दर्दनाक मौत

प्रशासन की नाकामी तीन जिंदगियों पर पड़ी भारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार सीधी जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड कुसुमी में संजय टाइगर रिजर्व के बफर जोन क्षेत्र में लगातार हाथियों का तांडव जारी है. जहां हाथियों ने लगातार ग्रामीण क्षेत्रों को अपना शिकार बनाया हुआ है. अभी हाल ही में एक आदिवासी बच्ची को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया था. बीती रात हाथियों ने कुसमी विकासखंड के खैरी ग्राम में दो बच्चों और एक वृद्ध को कुचल कर मार दिया. जानकारी के अनुसार पिछले साल भी हाथियों ने काफी क्षति पहुंचाई थी, वहीं एक बार फिर से ग्राम खैरी में राम बहोर यादव के दो बच्चे सहित एक बुजुर्ग को हाथियों ने कुचल कर मार डाला.

Sanjay Tiger Reserve
संजय टाइगर रिजर्व

फिर 'अ'मंगल: तेज रफ्तार कार टैंकर से टकराई, 6 छात्रों की मौत

हाथियों का तांडव जारी

पिछले 4 दिनों में यह दूसरी घटना है.जब गजराज ने अपना तांडव दिखाया है. पहले तो सिर्फ खेत ही बर्बाद करते थे, पर अब घर और लोगों को भी अपना शिकार बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब देखने वाली बात है कि वन अमला इन हाथियों पर कब तक लगाम लगा पाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.