सीधी। जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए चुरहुट स्थित नवोदय विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में रीवा कमिश्नर अशोक भार्गव ने शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों और जिले के शिक्षकों को सुझाव दिए. कमिश्नर ने कहा कि बच्चों की शिक्षा व्यवस्था बेहतर हो सके इसके लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास करते रहे.
कमिश्नर ने संभाग के सतना, सीधी, सिगरौली और सीधी जिलों के खराब परीक्षा परिणामों पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए. आने वाले परीक्षा परिणाम को बेहतर करने के लिए सभी शिक्षकों को अपने कार्य का पूर्ण रूप निष्ठा लगन एवं मेहनत से करना होगा.
बच्चों के प्रति बदले अपना रवैया
कमिश्नर ने शिक्षकों को सुझाव देते हुए कहा कि वे बच्चों के प्रति अपना रवैया बदले. उन्हें बच्चों के बीच संवाद स्थापित करना चाहिए. क्योंकि बच्चों की शिक्षा गुणवत्ता सुधारेगी तो जिले की शिक्षा व्यवस्था भी दुरुस्त होगी. कमिश्नर के सुझावों के बाद जिला कलेक्टर ने रविंद्र कुमार चौधरी ने जिले की शिक्षा व्यवस्था सुधारे जाने का आश्वासन कमिश्नर को दिया है.