ETV Bharat / state

किल कोरोना अभियान: घर-घर जाकर वालंटियर करेंगे स्क्रीनिंग - MP CORONA UPDATE

मध्यप्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के कहर के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार कोरोना समीक्षा बैठक कर रहे हैं. साथ ही जिलेवार कलेक्टर के साथ भी बैठक कर, कोरोना की स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

CM Shivraj holds meeting with Crisis Management team
सीएम शिवराज ने की क्राइसिस मेनेजमेंट की टीम के साथ बैठक
author img

By

Published : May 8, 2021, 8:54 AM IST

सीधी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के जिला क्राइसिंस मैनेजमेंट सदस्यों के साथ बैठक की. सीधी में एनआईसी के माध्यम से कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, सीएमएचओ डॉ. बीएल मिश्रा, सहित उच्च अधिकारी बैठक में शामिल हुए. मुख्यमंत्री चौहान द्वारा प्रदेश के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक आमले सहित प्रदेश के नागरिकों से आह्वान किया गया कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में पूरी ऊर्जा और ताकत से लड़े. कोरोना को खत्म करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन इसमें समाज को भी साथ में खड़ा होना होगा. मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को रोकने के लिए ग्राम स्तर की क्राइसिस मैनेजमेंट टीम को सक्रिय करने के लिए कहा है.

किल कोरोना अभियान में आएगी तेजी

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार से किल कोरोना अभियान चलाया जायेगा जिसमें सर्वे टीमों द्वारा घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर कोरोना संक्रमितों की पहचान की जायेगी. संक्रमित मरीज मिलने पर तत्काल दवाई देकर मरीज का उपचार शुरू किया जाएगा. अभियान के लिये प्रत्येक ग्राम में दो टीमें काम करेंगी. एक सर्वे टीम संक्रमितों की पहचान करेगी, वहीं दूसरी टीम उन संक्रमितों की अच्छे से जांच कर होम क्वारंटाइन करेगी साथ ही दवाइयां बांटेगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति ने कोरोना की स्थिति पर चर्चा की, साथ ही पूर्ण लॉक डाउन को 16 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया.

सीधी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के जिला क्राइसिंस मैनेजमेंट सदस्यों के साथ बैठक की. सीधी में एनआईसी के माध्यम से कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली, सीएमएचओ डॉ. बीएल मिश्रा, सहित उच्च अधिकारी बैठक में शामिल हुए. मुख्यमंत्री चौहान द्वारा प्रदेश के जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक आमले सहित प्रदेश के नागरिकों से आह्वान किया गया कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में पूरी ऊर्जा और ताकत से लड़े. कोरोना को खत्म करने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन इसमें समाज को भी साथ में खड़ा होना होगा. मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना को रोकने के लिए ग्राम स्तर की क्राइसिस मैनेजमेंट टीम को सक्रिय करने के लिए कहा है.

किल कोरोना अभियान में आएगी तेजी

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार से किल कोरोना अभियान चलाया जायेगा जिसमें सर्वे टीमों द्वारा घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर कोरोना संक्रमितों की पहचान की जायेगी. संक्रमित मरीज मिलने पर तत्काल दवाई देकर मरीज का उपचार शुरू किया जाएगा. अभियान के लिये प्रत्येक ग्राम में दो टीमें काम करेंगी. एक सर्वे टीम संक्रमितों की पहचान करेगी, वहीं दूसरी टीम उन संक्रमितों की अच्छे से जांच कर होम क्वारंटाइन करेगी साथ ही दवाइयां बांटेगी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद जिला क्राइसिस मैनेजमेंट समिति ने कोरोना की स्थिति पर चर्चा की, साथ ही पूर्ण लॉक डाउन को 16 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.