ETV Bharat / state

बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर प्राचार्यों की बैठक - sidhi

जिला शिक्षा अधिकारी नवल सिंह ने जिले के सभी शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी प्राचार्यों की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की.

District education officer took meeting of principals
जिला शिक्षा अधिकारी ने ली प्राचार्यों की बैठक
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 7:58 PM IST

सीधी। जिला शिक्षा अधिकारी नवल सिंह ने जिले के सभी शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी प्राचार्यों की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के निर्धारित लक्ष्य के सम्बंध में विस्तृत रूप से रणनीति बनाए जाने की चर्चा की.

दो दिवसीय बैठक में 10ः30 बजे से कार्यशाला प्रारंभ कर जिले के समेकित रिजल्ट और 10 न्यूनतम और 10 उच्चतम परिणाम वाले स्कूल प्राचार्यों से चर्चा की गई. साथ ही वार्षिक परीक्षा परिणाम के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगामी दो माह की कार्य योजना समय रेखा के बारे में प्राचार्यों से बात की गई. रिवीजन टेस्ट और अर्धवार्षिक परीक्षा की कॉपी का विश्लेषण विषय शिक्षकों के समक्ष करने के निर्देश दिए गए.

प्राचार्यों से लिया गया फीडबैक

जिला शिक्षा अधिकारी नवल सिंह ने सभी प्राचार्यों का फीडबैंक लेते हुए कहा कि परीक्षा परिणाम हाई स्कूल का 64 प्रतिशत और हायर सेकेंडरी का 74 प्रतिशत लाने का लक्ष्य प्राचार्यों को दिया गया है. इस दौरान सभी विकास खण्ड के प्राचार्य ने अपने-अपने विद्यालय में किए जा रहे नवाचार की जानकारी दी. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी को अस्वस्थ किया कि परीक्षा परिणाम किसी भी दशा में गिरेगा नहीं बल्कि बढ़ेगा. परीक्षा परिणाम इसलिए बढ़ेगा क्योंकि ऑनलाइन माध्यम से बहुत कुछ पाठ्यक्रम कवर किया गया है.

सीधी। जिला शिक्षा अधिकारी नवल सिंह ने जिले के सभी शासकीय हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी प्राचार्यों की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी को लेकर बैठक आयोजित की. इस दौरान उन्होंने अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के निर्धारित लक्ष्य के सम्बंध में विस्तृत रूप से रणनीति बनाए जाने की चर्चा की.

दो दिवसीय बैठक में 10ः30 बजे से कार्यशाला प्रारंभ कर जिले के समेकित रिजल्ट और 10 न्यूनतम और 10 उच्चतम परिणाम वाले स्कूल प्राचार्यों से चर्चा की गई. साथ ही वार्षिक परीक्षा परिणाम के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आगामी दो माह की कार्य योजना समय रेखा के बारे में प्राचार्यों से बात की गई. रिवीजन टेस्ट और अर्धवार्षिक परीक्षा की कॉपी का विश्लेषण विषय शिक्षकों के समक्ष करने के निर्देश दिए गए.

प्राचार्यों से लिया गया फीडबैक

जिला शिक्षा अधिकारी नवल सिंह ने सभी प्राचार्यों का फीडबैंक लेते हुए कहा कि परीक्षा परिणाम हाई स्कूल का 64 प्रतिशत और हायर सेकेंडरी का 74 प्रतिशत लाने का लक्ष्य प्राचार्यों को दिया गया है. इस दौरान सभी विकास खण्ड के प्राचार्य ने अपने-अपने विद्यालय में किए जा रहे नवाचार की जानकारी दी. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी को अस्वस्थ किया कि परीक्षा परिणाम किसी भी दशा में गिरेगा नहीं बल्कि बढ़ेगा. परीक्षा परिणाम इसलिए बढ़ेगा क्योंकि ऑनलाइन माध्यम से बहुत कुछ पाठ्यक्रम कवर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.