सीधी। चुरहट राजघराना परिवार के कुंवर अर्जून सिंह के पुत्र अजय सिंह राहुल भैया चुनावी मैदान में उतर चुके हैं. अजय सिंह राहुल पहली बार सीधी संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं लोकसभा चुनाव में कांटे की टक्कर देने के लिए बीजेपी की रीती पाठक चुनावी मैदान में हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह का जन्म 5 नवंबर 1930 को चुरहट में हुआ था. इनके पिता राव शिव बहादुर सिंह पहली बार विंध्य प्रदेश के कांग्रेस की तरफ से पहले शिक्षा मंत्री बने थे. अर्जुन सिंह सामंती परिवार से ताल्लुक रखते थे और सामंतवाद की प्रथा इन्हें पसंद नहीं थी. अब उनके पुत्र अजय सिंह राहुल पहली बार सीधी संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं.
सीधी- सिंगरौली लोकसभा सीट से पहली बार लड़ रहे हैं चुनाव
अर्जुन सिंह के पुत्र अजय सिंह राहुल भैया जो कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के थे. जहां उन्हें चुरहट विधानसभा यानी उनके ही गांव से शिकस्त मिली और अब सीधी-सिंगरौली संसदीय सीट से कांग्रेस की तरफ से मैदान में उतर चुके हैं. आपको बता दें कि अर्जुन सिंह सीधी- सिंगरौली लोकसभा सीट से कभी चुनाव नहीं लड़ें, उन्होंने कभी सतना तो कभी होशंगाबाद तो कभी खरसिया विधानसभा से चुनाव लड़ कर कद्दावर नेता हुए.
होगी कांटे की टक्कर
भाजपा के टिकट पर रीति पाठक चुनावी मैदान में हैं तो वहीं अजय सिंह, राहुल भैया पहली बार इस सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि अर्जुन सिंह की ख्याति के चलते अजय सिंह को कहीं ना कहीं फायदा मिल सकता है. फिर भी रीति पाठक यहां कमजोर नजर आती नहीं दिखाई दे रही हैं. दोनों की कांटे की टक्कर होने की संभावना जताई गई है.