सीधी। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मंगलवार को बघवार नहर हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों से मुलाकात की. वहीं मृतकों के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान कांग्रेस नेता अजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद भी अबतक जवाबदेही तय नहीं कर पाई है.
54 लोगों की हुई थी मौत
दरअसल मंगलवार को पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह रामपुर नैकिन क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बघवार नहर हादसे में मृतकों के परिजनों से घर जाकर मुलाकात की और परिजनों को ढांढस बधाया. बता दें कि इस घटना में 54 लोगों की मौत हो गई थी. जिसके बाद सीएम शिवराज के अलावा कई मंत्री और नेताओं ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात की थी. वहीं अब मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने अजय सिंह पहुंचे थे.
आखिरी शव मिलने के बाद रेस्क्यू खत्म, सीधी हादसे में 54 की मौत
सरकार तय नहीं कर पाया जबावदेही
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात के बाद प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अबतक इस घटना में किसी की भी जवाबदेही तय नहीं हुई है. सरकार ने इसको लेकर कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई है. वहीं उन्होंने कहा कि एक मच्छर काटने से एक व्यक्ति सस्पेंड हो जाता है. लेकिन इतने बड़े हादसे में सरकार किसी की भी जवाबदेही तय नहीं कर पाती है. इस दौरान उन्होंने हादसे की वजह प्रशासन की लापरवाही को बताया.