सीधी। प्रदेश सरकार भले ही महिलाओं को सुरक्षा देने के लाख दावे करती है, लेकिन समाज में महिलाएं आज भी शोषित हो रही हैं. पिछले एक साल से एक महिला अपने पड़ोसी संतोष चंदेल और कांग्रेस नेता केपी सिंह की हरकतों से परेशान है. कई बार इसकी शिकायत पुलिस से भी की, पर किसी ने उसकी फरियाद पर गंभीरता नहीं दिखाई, उल्टा पुलिस ने महिला को परेशान करने के लिए उसके पति पर ही मामला दर्ज करने की धमकी दे डाली.
पीड़िता एक साल से पड़ोसी संतोष चंदेल और कांग्रेस नेता केपी सिंह से परेशान है. हाल ही में सीसीटीवी में कैद एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें पीड़िता और कांग्रेस नेता एक दूसरे की पिटाई कर रहे हैं. पीड़िता का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले संतोष सिंह चंदेल और केपी सिंह जब उसके घर आते थे, उस समय उसकी फोटो खींचते थे और फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर देते थे.
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की जांच कराई जाएगी, जो भी तथ्य सामने निकलकर आएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी.