सीधी। नदी न्यास अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा शहर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान बाबा ने वृक्षारोपण भी किया और कहा कि नदियों का संरक्षण एवं संवर्धन हम सबकी नैतिक ज़िम्मेदारी है. नदियां पुन: तीव्रगति से प्रवाह कर सकें इसके लिए नदियों के किनारे विशाल संख्या में वृक्षारोपण किया जाये.
कम्प्यूटर बाबा ने कसा बीजेपी पर तंज, कहा- 'बीजेपी राज में जमकर हुआ था अवैध उत्खनन' - illegal sand mining in sidhi
नदी न्यास अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा ने नदियों का संरक्षण करने के लिए कहा है. वहीं रेत उत्खनन रोकने के निर्देश दिए हैं.
नदी न्यास अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा
सीधी। नदी न्यास अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा शहर के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान बाबा ने वृक्षारोपण भी किया और कहा कि नदियों का संरक्षण एवं संवर्धन हम सबकी नैतिक ज़िम्मेदारी है. नदियां पुन: तीव्रगति से प्रवाह कर सकें इसके लिए नदियों के किनारे विशाल संख्या में वृक्षारोपण किया जाये.
Intro:एंकर--सीधी पहुँचे आज कम्प्यूटर बाबा का जोर दार स्वागत किया गया,बाबा ने वृक्षारोपण भी किया और कहा कि नदियों का संरक्षण एवं संवर्धन हम सबकी नैतिक ज़िम्मेदारी है। नदियां पुन: तीव्रगति से प्रवाहमान हों इसके लिये नदियों के किनारे विशाल संख्या में वृक्षारोपण किया जाये। Body:वाइस ओवर -(1)- नदी न्यास अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा ने निर्देशित किया कि नदियों से अवैध रेत का खनन न होने पाये तथा किसी भी दशा में रेत माफिया सक्रिय न होने पाये। उन्होंने अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि अवैध उत्खनन की जानकारी दिए गए टोल फ्री नम्बर पर दे सकते है,बाबा ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की राज में 15 साल जम कर उत्खनन हुआ उसे कम करने के लिए कमलनाथ सरकार को थोड़ा वक्त लगेगा,हालांकि 20 प्रतिशत उत्खनन कम हुआ है,आगे भी हम कोशिश करेंगे कि नदिया कल कल कर बहे,नर्मदा में भी मशीनों से उत्खनन किया जा रहा है।
बाइट(कम्प्यूटर बाबा(नदी न्यायस अध्यक्ष)
Conclusion:बहरहाल नदी न्यास अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा ने पूजा पार्क पहुँच कर पौधरोपण किया तथा लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी को अपने माता-पिता के नाम से पौधरोपण करना चाहिए, तथा लगातार 5 वर्ष तक उसका संरक्षण करना चाहिए। पौधे हैं तभी कल है। अपने भविष्य पीढ़ी को प्रकृति की भेंट ही सच्ची सौग़ात है।
पवन तिवारी etv भारत सीधी
बाइट(कम्प्यूटर बाबा(नदी न्यायस अध्यक्ष)
Conclusion:बहरहाल नदी न्यास अध्यक्ष कम्प्यूटर बाबा ने पूजा पार्क पहुँच कर पौधरोपण किया तथा लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी को अपने माता-पिता के नाम से पौधरोपण करना चाहिए, तथा लगातार 5 वर्ष तक उसका संरक्षण करना चाहिए। पौधे हैं तभी कल है। अपने भविष्य पीढ़ी को प्रकृति की भेंट ही सच्ची सौग़ात है।
पवन तिवारी etv भारत सीधी