सिधी| छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह की धर्मपत्नी और अजय सिंह की मां के तेरहवी कार्यक्रम में पहुंच कर श्रद्धांजति अप्रित की, उनके साथ कांग्रेस के दिग्गज नेता टीएस सिंह देव और चरणदास महंत भी मौजूद रहे.
इस मौके पर चरणदास महंत ने कहा कि कुंवर अर्जुन सिंह हम सबके प्रेरणा स्रोत थे. अर्जुन सिंह ही थे जो हमें राजनीति में लाए थे. चरणदास महंत ने कहा कि मुझे अर्जुन सिंह का दत्तक पुत्र भी कहा जाता है और मेरा स्नेह हमेशा माता जी से बना रहा है.
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के निवास पर आज नेताओं का जमावड़ा लगा रहा. मध्य प्रदेश के नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ के भी कांग्रेसी नेता सरोज देवी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे.