सीधी। इंडो-चीन सीमा पर चाइना की कायराना हरकत के बाद सीधी में उसका विरोध शुरू हो गया है, गांधी चौक चाइना की हरकत के विरोध मेंं लोगों ने उसका पुतला फूंका और चीनी समानों का बहिष्कार किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने चीन निर्मित इलेक्ट्रॉनिक सामानों की होली जलाई और चीन के खिलाफ नारेबाजी की.
लद्दाख स्थित इंडो-चीन सीमा के शहीदों को श्रद्धांजलि देने और चीन का विरोध करने के लिए बीजेपी युवा मोर्चा की कई महिला नेता भी शामिल हुईं. भाजपा नेता पूनम सोनी ने कहा की चीन भारत से सीमा पर उलझ रहा है, वह भूल कर रहा है कि यह 1961 का भारत नहीं है, यह आधुनिक भारत है. पूनम ने कहा की चीन की कायराना हरकत पर भारत मुंह तोड़ जबाव देना जनता है.
बता दें कि गलवान नदी के घाट पर सोमवार रात को हिंसक झड़प हई थी, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. वहीं इस झड़प में 43 चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की खबर भी है. हलांकि चीन ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है.