ETV Bharat / state

सीधी: हेल्थ टिप्स के नाम पर बेरोजगारों से ठगी, आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ - बेरोजगार युवाओं को ठगने का काम

सीधी शहर के जमोड़ी थाना क्षेत्र में स्मार्ट वैल्यू नाम की एक कंपनी हेल्थ टिप्स देने के नाम पर बेरोजगार युवाओं को ठगने का काम कर रही है. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने कंपनी को संचालित कर रहे लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

Superintendent of Police Office
पुलिस अधीक्षक कार्यालय
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 9:31 AM IST

Updated : Jul 18, 2020, 10:13 AM IST

सीधी। शहर में स्मार्ट वैल्यू नाम की एक कंपनी बेरोजगार युवाओं को ठगने का काम कर रही है. हेल्थ टिप्स और सेमिनार के नाम पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के साथ ही नौकरी देने के नाम पर बेरोजगारों को चूना लगाया जा रहा था. शिकायत मिलने पर पुलिस, कंपनी को संचालित कर रहे लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार कंपनी झारखंड की बताई जा रही है, बेरोजगार युवाओं को हेल्थ टिप्स देने के नाम पर बुलाती है, फिर उनसे प्रशिक्षण के नाम पर पैसे लिए जाते है, साथ ही नौकरी देने के नाम पर लोगों के साथ ठगी की जाती है. लोगों ने बताया कि, ये कंपनी पहले भी इसी थाना क्षेत्र में दूसरी जगह संचालित होती थी. जिसमें 10 से 12 कार्यकर्ता रहते हैं, जो बेरोजगारों को बुलाकर सेमिनार कराते है.

बेरोजगारों से ठगी करने का मामला

देश में जहां कोरोना वायरस जैसी महामारी फैली हुई है, वहीं स्मार्ट वैल्यू कंपनी बेरोजगारों को इकट्ठा कर सेमिनार का आयोजन करती है. जिसमें ना तो सोशल डिस्टेंसिंग और ना ही किसी और नियमों का पालन किया जा रहा था. वहीं हेल्थ टिप्स देने के नाम पर स्वास्थ्य विभाग से भी कोई परमिशन नहीं ली है, ना ही स्थानीय जिला प्रशासन से कोई अनुमति मांगी है. इसके बावजूद चिटफंड कंपनी धड़ल्ले से लोगों को ठगने का काम कर रही थी. शिकायत के बाद पुलिस- प्रशासन के अधिकारी पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने कंपनी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरु कर दी है.

बता दें कि, सीधी शहर में ये कंपनी कुछ समय पहले दूसरे नाम से लोगों को ठग रही थी, जहां प्रशासन के छापे के बाद दूसरी जगह पहुंचकर नाम बदल लिया और एक बार फिर बेरोजगारों को झांसे में लेकर ठगी करने लगी.

सीधी। शहर में स्मार्ट वैल्यू नाम की एक कंपनी बेरोजगार युवाओं को ठगने का काम कर रही है. हेल्थ टिप्स और सेमिनार के नाम पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने के साथ ही नौकरी देने के नाम पर बेरोजगारों को चूना लगाया जा रहा था. शिकायत मिलने पर पुलिस, कंपनी को संचालित कर रहे लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार कंपनी झारखंड की बताई जा रही है, बेरोजगार युवाओं को हेल्थ टिप्स देने के नाम पर बुलाती है, फिर उनसे प्रशिक्षण के नाम पर पैसे लिए जाते है, साथ ही नौकरी देने के नाम पर लोगों के साथ ठगी की जाती है. लोगों ने बताया कि, ये कंपनी पहले भी इसी थाना क्षेत्र में दूसरी जगह संचालित होती थी. जिसमें 10 से 12 कार्यकर्ता रहते हैं, जो बेरोजगारों को बुलाकर सेमिनार कराते है.

बेरोजगारों से ठगी करने का मामला

देश में जहां कोरोना वायरस जैसी महामारी फैली हुई है, वहीं स्मार्ट वैल्यू कंपनी बेरोजगारों को इकट्ठा कर सेमिनार का आयोजन करती है. जिसमें ना तो सोशल डिस्टेंसिंग और ना ही किसी और नियमों का पालन किया जा रहा था. वहीं हेल्थ टिप्स देने के नाम पर स्वास्थ्य विभाग से भी कोई परमिशन नहीं ली है, ना ही स्थानीय जिला प्रशासन से कोई अनुमति मांगी है. इसके बावजूद चिटफंड कंपनी धड़ल्ले से लोगों को ठगने का काम कर रही थी. शिकायत के बाद पुलिस- प्रशासन के अधिकारी पहुंचे, जिसके बाद पुलिस ने कंपनी के कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ शुरु कर दी है.

बता दें कि, सीधी शहर में ये कंपनी कुछ समय पहले दूसरे नाम से लोगों को ठग रही थी, जहां प्रशासन के छापे के बाद दूसरी जगह पहुंचकर नाम बदल लिया और एक बार फिर बेरोजगारों को झांसे में लेकर ठगी करने लगी.

Last Updated : Jul 18, 2020, 10:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.