ETV Bharat / state

फर्जी प्रमाण सर्टीफिकेट बनाने वाले जालसाज पर पुलिस का शिकंजा - Operator Arrested

राजगढ़ के चुरहट एसडीएम ने सांई कम्प्यूटर दुकान में मारा छापा कार्रवाई करते हुए दुकान से फर्जी प्रशासनिक सील के साथ दो फर्जी जाती प्रमाण पत्र बरामद किये है.

सीधी
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 12:01 AM IST

सीधी। जिले के चुरहट एसडीएम ने एक निजी कम्प्यूटर दुकान में छापेमार कार्रवाई की. टीम ने कार्रवाई के दौरान दुकान से फर्जी प्रशासनिक सील, दो फर्जी जाति प्रमाण-पत्र बरामद किए है. दुकान संचालक ऑनलाइन पंजीयन का कार्य करता था इसके साथ ही संचालक ग्रामवासियों के फर्जी जाति,आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र बनाता था. आरोपी दुकान संचालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

मामले की जानकारी देते चुरहट एसडीएम

चुरहट एसडीएम राजेश मेहता ने बताया कि प्रशासन को सूचना मिली थी कि एक दुकान संचालक फर्जी तरीके से जाति प्रमाण पत्र सहित बहुत से दस्तावेज बनाता था और उसके एवज में ग्राहकों से मोटी रकम लेता था.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

सीधी। जिले के चुरहट एसडीएम ने एक निजी कम्प्यूटर दुकान में छापेमार कार्रवाई की. टीम ने कार्रवाई के दौरान दुकान से फर्जी प्रशासनिक सील, दो फर्जी जाति प्रमाण-पत्र बरामद किए है. दुकान संचालक ऑनलाइन पंजीयन का कार्य करता था इसके साथ ही संचालक ग्रामवासियों के फर्जी जाति,आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र बनाता था. आरोपी दुकान संचालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

मामले की जानकारी देते चुरहट एसडीएम

चुरहट एसडीएम राजेश मेहता ने बताया कि प्रशासन को सूचना मिली थी कि एक दुकान संचालक फर्जी तरीके से जाति प्रमाण पत्र सहित बहुत से दस्तावेज बनाता था और उसके एवज में ग्राहकों से मोटी रकम लेता था.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.

Intro:AVB- सीधी जिले के चुरहट SDM ने साई कम्प्यूटर दुकान में मारा छापा मारा कर्यवाही की है,उस दुकान से फर्जी प्रसानिक सील के साथ दो फर्जी जाती प्रमाण पत्र वारमद हुआ है,बतया जा रहा है कि यह दुकान संचालक द्वारा ऑनलाइन पंजीयन का कार्य किया जाता था, साथ ही ग्रामीण जनो का फर्जी जाति आया सहित निवास प्रमाण पत्र भी बनाया जाने लगा था,जिसकी भनक किसी प्रसानिक अमले को भी नही थी,वही स्थानि लोगो के शिकायत के बाद चुरहट SDM राजेश मेहता ने टीम गठित कर दुकान संचालक व मान बहादुर पटेल के खिलाफ कर्यवाही की है।।

बाईट 1 राजेश मेहता चुरहट SDMBody:रायपुर मामले में एचडी में लगातार छापामार कार्यवाही करते रहेंगे और अवैध हो रहे ऐसी कामों पर रोक लगाई जाएगीConclusion:बोबी छापामार कार्रवाई से मची हड़कंप में व्यापारियों में कितनी दहशत हो पाती हो कितने अवैध काम रुक पाते ही तो आने वाला वक्त ही बताएगा पवन तिवारी ईटीवी भारत सीधी मध्य प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.