सीधी। जिले के चुरहट एसडीएम ने एक निजी कम्प्यूटर दुकान में छापेमार कार्रवाई की. टीम ने कार्रवाई के दौरान दुकान से फर्जी प्रशासनिक सील, दो फर्जी जाति प्रमाण-पत्र बरामद किए है. दुकान संचालक ऑनलाइन पंजीयन का कार्य करता था इसके साथ ही संचालक ग्रामवासियों के फर्जी जाति,आय और मूल निवासी प्रमाण पत्र बनाता था. आरोपी दुकान संचालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
चुरहट एसडीएम राजेश मेहता ने बताया कि प्रशासन को सूचना मिली थी कि एक दुकान संचालक फर्जी तरीके से जाति प्रमाण पत्र सहित बहुत से दस्तावेज बनाता था और उसके एवज में ग्राहकों से मोटी रकम लेता था.
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी.