सीधी। जिले में भाजपा पार्टी का जिलाध्यक्ष बनने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं में होड़ मची हुई है. इस बार ओबीसी वर्ग के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. जाति समीकरण और कार्य निष्ठा को लेकर पार्टी से जिलाध्यक्ष बनने के लिए सभी हर संभव प्रयास कर रहे है.
इन दिनों भाजपा जिलाध्यक्ष बनने को लेकर पार्टी के लोग अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे है. सिहावल विधानसभा से राजकुमार पटेल और चुरहट विधानसभा से मोती लाल पटेल अपने आप को इस होड़ में आगे करते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि हमें पूर्ण विश्वास है कि पार्टी इस बार पिछड़ा वर्ग को ध्यान में रखते हुए जिला अध्यक्ष चुनेगी.
पुराने कार्यकर्ता और कई जिम्मेदारी संभालने वाले मोती लाल पटेल भी जिला अध्यक्ष की दौड़ में अपने आप को शामिल मान रहे हैं इन्हें भी उम्मीद है कि पार्टी उन्हें जिला अध्यक्ष पद से नवाजेगी.